Punjab News: आनंदपुरी संतों की कुटिया को बम से उड़ाने की धमकी, CCTV फुटेज की जांच में जुटी पुलिस
पटियाला के आर्य समाज चौक स्थित आनंदपुरी संतों की कुटिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप के हरीश सिंगला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज सौंपी है। एसएचओ जसप्रीत सिंह काहलों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है और कुटिया पर पीसीआर तैनात कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। आर्य समाज चौक स्थित आनंदपुरी संतों की कुटिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंधी संबंधी शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप पंजाब के प्रधान हरीश सिंगला ने कहा कि मामले की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है।
एसएचओ कोतवाली जसप्रीत सिंह काहलों ने आश्वस्त किया है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कुटिया पर पीसीआर भी तैनात कर दी है।
हरीश सिंगला ने कहा कि कुटिया में प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक 200 से 300 लोग कीर्तन में शामिल होते हैं। शहर के हजारों लोग आनंदपुरी संतों से जुड़े हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।