Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Today Weather: दो वर्षों की तुलना में इस दीपावली पर कम प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट-सरकार के आदेश की उड़ी धज्जियां

    पंजाब (Punjab Air Pollution) में पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार दीपावली पर कम प्रदूषण फैला। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में औसत एक्यूआइ में पिछले वर्ष 2022 की तुलना में 7.6% और 2021 की तुलना में 22.8% की कमी देखी गई है। सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार की ओर से दिए गये आदेश की अवहेलना की गई।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Tue, 14 Nov 2023 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    दो वर्षों की तुलना में इस दीपावली पर कम प्रदूषण। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला।(Punjab Weather Update) पंजाब में पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार दीपावली पर कम प्रदूषण फैला। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में पिछले वर्ष 2022 की तुलना में 7.6% और 2021 की तुलना में 22.8% की कमी देखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औसत एक्यूआइ 207 हुआ दर्ज

    इस बार औसत एक्यूआइ 207 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी 200 से कुछ अधिक है। 2022 में औसत एक्यूआइ 224 और 2021 में 268 था। यह निष्कर्ष दीवाली के दिन सुबह सात बजे से दीवाली के अगले दिन सुबह छह बजे तक के पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) की ओर से जारी आंकड़ों पर आधारित है।

    रविवार रात को एक्यूआइ 500 पार

    हालांकि, पटाखे चलने के कारण कई जिलों में रविवार रात को एक्यूआइ 500 तक पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सख्त निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने पटाखे चलाने का समय रात आठ से 10 बजे तक निर्धारित किया था। इसके विपरीत रात सात बजे से पटाखे चलने शुरू हो गए, जो बारह बजे के बाद तक जारी रहे।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: ड्रोन के जरिए हथियार-गोला बारुद तस्करी मामले में NIA ने पेश की चार्जशीट, कई मामलों का हुआ खुलासा

    इस कारण रात 12 बजे से लेकर चार बजे तक लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, बठिंडा और पटियाला में एक्यूआइ 500 तक पहुंच गया। यह एक्यूआइ भी 2.5 पीएम के पैमाने पर दर्ज किया गया जो कि स्वास्थ्य सेहत के लिए काफी खतरनाक माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: सार्वजनिक स्थान पर हो टिप्पणी तभी माना जाएगा अपराध, एससी-एसटी एक्ट को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला