एक पत्नी के 15 पति! इंग्लैंड भेजने के लिए खेला ऐसा खेल, पुलिस वालों के भी उड़े गए होश
पटियाला में एक ट्रैवल एजेंट दंपती पर 15 लोगों को गलत तरीके से विदेश भेजने का आरोप है। पत्नी द्वारा भेजी गई स्पांसरशिप का दुरुपयोग कर एजेंटों ने यह धोखाधड़ी की। पीड़ित पति को इस बारे में तब पता चला जब उसका वीजा रिफ्यूज हो गया। पुलिस ने दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। इंग्लैंड बुलाने के लिए पत्नी द्वारा भेजी गई स्पांसरशिप दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए 15 लोगों को पति बताकर गलत तरीके से विदेश भेजने वाला एजेंट दंपती शनिवार को भी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
जांच अधिकारी एएसआई निशान सिंह ने कहा कि एफआईआर की कापी के आधार पर आरोपितों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित पति ने खुद इंग्लैंड जाने के लिए फाइल लगाई और उसका वीजा रिफ्यूज हो गया।
उसकी पत्नी को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद थाना सिटी राजपुरा पुलिस ने आरोपित ट्रैवल एजेंट दंपती प्रशांत कपूर और रूबी कपूर निवासी पर्थ इमिग्रेशन, राजपुरा टाउन के खिलाफ केस दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।