सहयोगी बस संचालक को नौकरी से निकालने पर पानी की टंकी पर चढ़ा कंडक्टर, कहा- पेट्रोल-माचिस है.. कर लूंगा आत्महत्या
पटियाला में पीआरटीसी डिपो के एक कंडक्टर सहयोगी कंडक्टर को नौकरी से निकालने के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ गया। कंडक्टर का आरोप है कि प्रबंधन ने उसका पक्ष जाने बिना ही उसे नौकरी से निकाल दिया। उसने धमकी दी कि यदि प्रशासन ने उसके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की तो वह आत्महत्या कर लेगा क्योंकि उसके पास पेट्रोल माचिस और ज़हरीली वस्तु है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला में सहयोगी कंडक्टर को नौकरी से निकालने के रोष में पीआरटीसी डिपो की पानी की टंकी पर कंडक्टर चढ़ गया। कंडक्टर का आरोप है कि मैनेजमेंट ने बिना कंडक्टर का पक्ष जाने नौकरी से निकाला।
कंडक्टर ने कहा कि अगर प्रशासन ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो वह आत्महत्या कर लेगा। उसने दावा किया कि उसके पास पेट्रोल, माचिस और जहरीली वस्तु भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।