Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonch Terror Attack: 'जस्टिन ट्रूडो की भाषा बोल रहे चन्नी...', पुंछ आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता के बयान पर बोले जाखड़

    Updated: Mon, 06 May 2024 01:47 PM (IST)

    Poonch Terror Attack पुंछ आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर सुनील जाखड़ ने हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि चन्नी कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की भाषा बोल रहे है। क्योंकि उन्होंने अपनी थिसेसस कनाडा में ही लिखा था। वहीं पटियाला में भाजपा नेता पर किसान की मौत के मामले में भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ उनके पक्ष में उतरे हैं।

    Hero Image
    पुंछ आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता के बयान पर बोले जाखड़ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पुंछ आतंकी हमले (Poonch tero) पर पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बयान पर भी जाखड़ ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि चन्नी कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की भाषा बोल रहे है। क्योंकि उन्होंने अपनी थिसेसस कनाडा में ही लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव अधिकारी सिबिन सी से मिले जाखड़

    वहीं पटियाला में भाजपा नेता पर किसान की मौत के मामले में भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ उनके पक्ष में उतरे हैं। मामले में आईपीसी की धारा 304 के तहत पर्चा दर्ज करने के विरोध में भाजपा प्रदेश प्रधान नेतृत्व में शिष्टमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी से मिला।

    यह भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: 'यह स्‍टंटबाजी, चुनाव आते...', पुंछ हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी ने उठाए सवाल

    पंजाब सरकार पर जाखड़ ने लगाया आरोप

    इस दौरान जाखड़ ने आरोप लगाया कि एफआईआर पंजाब सरकार और कांग्रेस के दबाव में दर्ज की गई है। जाखड़ ने मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री के सरकारी आवास के सामने की सड़क बंद करवाने को लेकर पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया की पंजाब में आतंकवाद अपने पांव फैला रहा है।

    यह भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: 'सैनिकों पर गर्व लेकिन हमले रोकने में सरकार नाकाम क्यों...', चन्नी ने अब केंद्र पर साधा निशाना

    इस पर एजी ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी खतरा है। जाखड़ ने आगे कहा कि इस तरह का सुप्रीम कोर्ट में बयान देकर सरकार ने ये बता दिया है की अगर कल की तारीख में भाजपा के किसी नेता के साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो वो जिम्मेदार नहीं होंगे।