Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंदी सिखों की रिहाई को लेकर सुखबीर बादल ने पीएम से की अपील, कहा- सिख कौम की भावनाओं पर विचार करें

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 06:19 PM (IST)

    सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील करते हुए कहा कि वे सिख कौम की भावनाओं पर विचार करें और जेल में भाई बलवंत सिंह राजोआना और अन्य सभी सिख बंदियों को उनकी लगभग तीन दशक लंबी कैद से रिहा करने के लिए उचित कदम उठाएं।

    Hero Image
    बंदी सिखों की रिहाई को लेकर सुखबीर बादल ने पीएम से की अपील, PHOTO X

    जागरण डिजिटल डेस्क, पटियाला। सुखबीर सिंह बादल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे सिख कौम की भावनाओं पर विचार करें और जेल में भाई बलवंत सिंह राजोआना और अन्य सभी सिख बंदियों को उनकी लगभग तीन दशक लंबी कैद से रिहा करने के लिए उचित कदम उठाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में उठाया बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा

    बादल ने आगे लिखा कि बंदी सिंहों की रिहाई की मांग सिख समुदाय की सामूहिक इच्छा है और बठिंडा के सांसद हरसिमरत बादल ने भी इसे संसद में उठाया है। सुखबीर बादल ने कहा कि यह मुद्दा उन सिख बंदियों के मानवाधिकारों से भी जुड़ा है जो जेल की सजा पूरी होने के बाद भी जेल में बंद हैं।