Punjabi University के छात्रों ने री-अपीयर निकालने के विरोध में डीन दफ्तर तक निकाली मार्च, जमकर रोष जताया
पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा बीए के पांचवें सेमेस्टर में री अपीयर निकालने के विरोध में स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी गेट के आगे से लेकर डीन दफ्तर तक रोज मार्च निकाला। इस दौरान स्टूडेंट ने आरोप लगाया के यूनिवर्सिटी प्रशासन जानबूझकर स्टूडेंट की री अपीयर निकाल रहा है जिसके चलते स्टूडेंट में काफी रोष पाया जा रहा है। जब कोई हल नहीं निकला तो छात्रों ने रोष प्रदर्शन करना शुरू किया।
पटियाला, जागरण संवाददाता। पंजाबी यूनिवर्सिटी (Punjabi University) द्वारा बीए के पांचवें सेमेस्टर में री अपीयर निकालने के विरोध में स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी गेट के आगे से लेकर डीन दफ्तर तक रोज मार्च निकाला। इस दौरान स्टूडेंट ने आरोप लगाया के यूनिवर्सिटी प्रशासन जानबूझकर स्टूडेंट की री अपीयर निकाल रहा है जिसके चलते स्टूडेंट में काफी रोष पाया जा रहा है।
स्टूडेंट का कहना- प्रशासन समस्या हल नहीं करता
स्टूडेंट ने कहा कि इस बाबत यूनिवर्सिटी प्रशासन से पहले भी कई बार मीटिंग हुई पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई हल नहीं किया जिसके चलते आज यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से लेकर दिन दफ्तर तक रोज मार्च निकाला गया है। जानकारी अनुसार स्टूडेंट ने दिन दफ्तर के आगे धरना लगाकर रोज प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है स्टूडेंट का कहना है कि जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन इस समस्या को हल नहीं करता तक वह इस धरने को जारी रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।