Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में कुत्ते के मुंह में मिला नवजात का सिर, अस्पताल में मचा हड़कंप; स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

    पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु का सिर लेकर घूमता पाया गया। अस्पताल के कॉरिडोर में कुत्ते से सिर छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी गई। एसपी सिटी ने घटना की पुष्टि करते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी नवजात शिशु सुरक्षित हैं और हाल ही में जिन बच्चों की मौत हुई।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:57 PM (IST)
    Hero Image
    पटियाला में कुत्ते के मुंह में मिला नवजात का सिर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला। सरकारी राजिंदरा अस्पताल पटियाला में मंगलवार देर सायं आवारा कुत्ता नए जन्मे बच्चे का सिर लेकर घूम रहा था। अस्पताल के कारिडोर में बच्चों का सिर कुत्ते से छुड़ाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    एसपी सिटी में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि बरामद किया गया सिर 48 घंटे के अंदर जन्मे किसी बच्चे का है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वही राजेंद्र अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट घटना काफी निंदा योग्य है। अस्पताल में चेक किया गया है नए जन्मे सभी बच्चे निगरानी में सुरक्षित हैं। बीते दिनों कुछ बच्चों की मौत हुई थी।

    इन बच्चों के शव मोर्चरी में सुरक्षित रखे हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जल्द ही पूरा मामला क्लियर हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।