Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण एरिया में बिक रहा ठंडा मीठा जहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 May 2018 06:00 PM (IST)

    कस्बा बहादुरगढ़ और आसपास के इलाकों में लोगों को सरेआम ठंडा मीठा जहर पिलाया जा रहा है।

    ग्रामीण एरिया में बिक रहा ठंडा मीठा जहर

    जेएनएन, बहादुरगढ़,पटियाला

    कस्बा बहादुरगढ़ और आसपास के इलाकों में लोगों को सरेआम ठंडा मीठा जहर पिलाया जा रहा है। एक तरफ फिल्टर पानी की बोतल का मूल्य बेहद ज्यादा है, वहीं यह लोग अपनी बिना किसी कंपनी के तैयार किए हुए सोडे को 10 रुपये में बेच रहे हैं। इसका शिकार अनपढ़ लोगों को होना पड़ता है। वैसे तो ग्रामीण एरिया में काफी सोडे की फैक्ट्रियां चल रही हैं। ऐसे ही कस्बे की गुरुनानक नगर कॉलोनी में सोडा कंपनी है, जहां से सोडा तैयार होकर इलाका और आस-पास के गांव में पहुंचाया जाता है, जिसकी 250 एमएल की बोतल की कीमत 10 रुपये है। बता दें कि इस बोतल पर पीने की तारीख तो 3 महीने की लिखी हुई है, लेकिन इसकी मेन्यूफेक्च¨रग तारीख मतलब तैयार करने की तारीख नहीं है। अगर इस बोतल को दुकानदार के पास पड़ी को 1 साल भी हो जाए पर इसके ऊपर इसकी मेन्यूफेक्चरिंग की डेट नहीं होने के कारण कोई भी व्यक्ति इसे पीएगा और बीमारियों को बढ़ावा दे सकता है। जहां एक तरफ से विभाग लोगों की सेहत को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है। वहीं, क्या इस तरह की फैक्ट्रियां विभाग से पास होने से चलती हैं, अगर हां तो इन्हें विभाग तैयार की हुई बोतलों पर तारीख पर ख्याल क्यों नहीं करता। सिविल सर्जन हरीश मल्होत्रा ने कहा कि डीएसओ के साथ बात करके इस पर जल्दी कार्रवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें