स्मार्ट माइंड के बच्चों ने लिया बुजुर्गो का आशीर्वाद
स्मार्ट माइंड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को प्रिसिपल विनीता डाहरा की अगुआई में स्कूल स्टाफ द्वारा राजपुरा स्थित वृद्ध आश्रम का भ्रमण करवाया गया।
संस, राजपुरा : स्मार्ट माइंड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को प्रिसिपल विनीता डाहरा की अगुआई में स्कूल स्टाफ द्वारा राजपुरा स्थित वृद्ध आश्रम का भ्रमण करवाया गया। यहां पर विद्यार्थियों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनके साथ समय बिताया। इसी तरह छात्राओं ने अपने घर से तैयार किया भोजन बुजुर्गों के साथ मिलकर खाया। बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनुभव बच्चों से साझा किए। बुजुर्गों ने बच्चों को बुजुर्गों, मां बाप तथा गुरुजनों का सदैव सम्मान करने को प्रेरित किया। इसके अलावा बच्चों को अपने जीवन में मेहनत करने, नशा न करने, झूठ न बोलने तथा पूरी मेहनत से पढ़ाई करने का आह्वान किया। प्रिसिपल विनीता डाहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में नैतिकता तथा अपने बड़े बुजुर्गों के मान सम्मान की भावना पैदा करने के उद्देश्य से स्मार्ट माइंड स्कूल के विद्यार्थियों को स्थानीय वृद्ध आश्रम ले जाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत किया जा सकता है और उन्हें रिश्तों का महत्व पता चलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।