स्मार्ट इंडिया हैकथान ग्रैंड फिनाले नोडल सेंटर सीजीसी लांडरां में शुरू
स्मार्ट इंडिया हैकथान 2022-साफ्टवेयर संस्करण का ग्रैंड फिनाले वीरवार को सीजीसी लांडरां में शुरू हुआ।
संस, राजपुरा : स्मार्ट इंडिया हैकथान 2022-साफ्टवेयर संस्करण का ग्रैंड फिनाले वीरवार को सीजीसी लांडरां में शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सीजीसी लांडरां सहित सभी 75 नोडल केंद्रों पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से माननीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार ने, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डी सहस्त्रबुद्धे की उपस्थिति में किया।
सीजीसी लांडरा पूरे भारत से 27 टीमों के लगभग 200 से अधिक छात्रों की मेजबानी कर रहा है, जो अन्य 74 नोडल केंद्रों में अपने समकक्षों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम में लगातार 36 घंटों के लिए प्रतिभागियों के कोड देखे जाएंगे। विजेताओं की घोषणा कल होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंस से इस साल के एसआईएच के फाइनलिस्ट के साथ बातचीत करेंगे। डा. रविदर कुमार सोनी, सलाहकार ई-गवर्नेंस, एआईसीटीई नई दिल्ली ने मुख्य अतिथि के रूप में सीजीसी लांडरां में उद्घाटन समारोह में शिरकत की। श्री हरित मोहन, सीईओ और संस्थापक, महत्वपूर्ण एलएलपी विशिष्ट अतिथि थे। प्रबंधन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में डा. पीएन हृषीकेश कैंपस निदेशक सीजीसी लांडरां द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस वर्ष का एफआईएच 62 संगठनों से प्राप्त कुल 476 समस्या विवरण प्रस्तुत कर रहा है। ग्रैंड फिनाले में एफआईएच-2022 के तहत आयोजित कैंपस स्तर के हैकथान की लगभग 2,033 विजेता टीमें होंगी, जिनमें 15,000 से अधिक छात्र शामिल होंगे, जो राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।