पटियाला में सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार और टीचर की मौत, कैब का टायर बदलते समय ट्रक ने कुचला
सिरसा में निलंबित तहसीलदार भुवनेश मेहता और शिक्षक सौरव मेहता की पटियाला के पास एक सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। वे दोनों चंडीगढ़ जा रहे थे जब उनकी कैब का टायर पंचर हो गया। टायर बदलते समय एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। भुवनेश मेहता फतेहाबाद के रहने वाले थे जबकि सौरव मेहता नगोकी गांव के निवासी थे। दोनों का सिरसा में अंतिम संस्कार किया गया।
जागरण संवाददाता, सिरसा। निलंबित तहसीलदार भुवनेश मेहता और टीचर सौरव मेहता की पटियाला के पास सड़क हादसे में मौत हो गई।
दोनों कैब पर चंडीगढ़ के लिए सोमवार शाम को रवाना हुए थे। कैब का टायर पंचर होने पर उसे बदलते वक्त एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। मृतकों का सिरसा में मंगलवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया।
तहसीलदार भुवनेश मेहता मूल रूप से फतेहाबाद के रहने वाले थे। भुवनेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी माता की एक साल पहले देहांत हो गया था।
उनका परिवार सिरसा ही सरकारी आवास में रहता था। जबकि 27 वर्षीय सौरव मेहता सिरसा के नगोकी गांव के निवासी थे। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने दो महीने पहले सिरसा के तत्कालीन तहसीलदार भुवनेश मेहता की पैसों की लेनदेन को लेकर वीडियो वायरल की थी।
इसके बाद सरकार ने उनका तबादला पंचकूला स्थित हरियाणा भू राजस्व विभाग एंड रिकार्ड मुख्यालय में कर दिया गया। जिसके बाद वे पंचकूला में ही तैनात थे। सोमवार शाम को वे पंचकूला के लिए निजी कैब में शाम पांच बजे रवाना हुए।
कैब में नगोकी के सौरव मेहता भी छोटा झंडा गांव से सवार हुए। सौरव मेहता हरियाणा सर्व शिक्षा अभियान के तहत अनुबंध पर पंचकूला मुख्यालय में कार्यरत थे। सौरव मेहता ने रविवार को वापस जाना था। परंतु रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वे नहीं जा सकें।
इसलिए सोमवार को वो भी कैब पर सवार हो गए। जैसे ही उनकी गाड़ी रात आठ बजे पटियाला के पास पहुंची तो टायर पंचर हो गया। ड्राइवर ने गाड़ी का टायर बदला और वह उसे डिग्गी में रखने लगा। इसी बीच सौरव मेहता टायर के नट बोल्ट कसने लग गया।
तहसीलदार भुवनेश मेहता उसके साथ खड़े हो गए। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।