Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के गायनी वार्ड में लगी आग, स्टाफ ने बचाई बच्चों की जान; पहले भी हुआ हादसा

    पंजाब के अंतर्गत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के नर्सरी वार्ड में शॉर्ट सर्किट की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि तुरंत कार्रवाई कर सभी नवजात शिशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नर्सरी वार्ड के स्टाफ द्वारा वार्ड में दाखिल नवजात बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था

    By Balwinderpal Singh Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    राजिंदरा अस्पताल के गायनी वार्ड में लगी आग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब के पटियाला के अंतर्गत राजिंदरा अस्पताल के गायनी वार्ड की तीसरी मंजिल पर मौजूद नवजात बच्चों के नर्सरी वार्ड में शॉर्ट सर्किट की घटना हो गई।

    मामला सामने आने के बाद तुरंत अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। एमएस डॉ. गिरीश साहनी सहित अन्य अस्पताल के अधिकारी नर्सरी वार्ड में पहुंचे।

    हालांकि, इससे पहले ही नर्सरी वार्ड के स्टाफ द्वारा वार्ड में दाखिल नवजात बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। इस दौरान तुरंत फायर सेफ्टी सिस्टम के कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया गया तांकि घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके। घटना आज दोपहर बाद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से तारें और बिजली प्वाइंट जल गए

    बताया जा रहा है कि नर्सरी वार्ड में कुछ दिनों पहले बिजली का स्विच लगाया गया था, पर स्विच सही तरीके से नहीं लगाया गया। स्विच के ढीला रहने के चलते नर्सरी वार्ड में शॉर्ट सर्किट की घटना हुई।

    इस घटना के दौरान नर्सरी वार्ड में डाली गई तारें व बिजली के प्वाइंट भी जल जल गए। अस्पताल प्रशासन द्वारा तुरंत अस्पताल के इलेक्ट्रिकल विंग के कर्मचारियों को बुलाया गया और तुरंत इसकी मैंटेनेंस करने के निर्देश दिए गए।

    आग का यह दूसरा मामला है

    यह दिलचस्प पहलू यह है कि अस्पताल प्रशासन ने इस घटना में किस कर्मचारी की लापरवाही है, उसके बारे में जानने की कोशिश नहीं की। यह थोड़ी सी लापरवाही नर्सरी वार्ड में दाखिल बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती थी।

    जानकारों के अनुसार इस नर्सरी वार्ड में पहले भी शॉर्ट सर्किट की घटना होने का मामला सामने आया था। उस समय में भी इलेक्ट्रिकल विंग के कर्मचारियों को मैंटेनेंस के निर्देश दिए गए थे। अब यह दूसरा मामला सामने आया है।

    बच्चों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

    उधर, राजिंदरा अस्पताल के एमएस डा.गिरीश साहनी ने कहा कि नर्सरी वार्ड में हुई शॉर्ट सर्किट की घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक स्विच में शॉर्ट सर्किट हुआ। नर्सरी वार्ड में मौजूद बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। डॉ. साहनी ने कहा कि इलेक्ट्रिकल विंग को इसकी मैंटेनेंस करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

    इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि दोबारा इस तरह की घटना सामने न आए। डॉ. गिरीश ने कहा कि पूरी बिल्डिंग में लगे इलेक्ट्रिकल सिस्टम की चेकिंग करवाई जा रही है। ताकि दोबारा किसी भी जगह ऐसी कोई घटना न हो।