Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खस्ताहल गोशाला रोड बन रही परेशानी का कारण

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 06:30 AM (IST)

    नगर परिषद राजपुरा की अनदेखी के कारण वार्ड-20 की गोशाला रोड की सड़क व रोड गलियां पिछले दो साल से नहीं बनने से लोग परेशान हैं।

    Hero Image
    खस्ताहल गोशाला रोड बन रही परेशानी का कारण

    प्रिस तनेजा, राजपुरा

    नगर परिषद राजपुरा की अनदेखी के कारण वार्ड-20 की गोशाला रोड की सड़क व रोड गलियां पिछले दो साल से नहीं बनने से लोग परेशान हैं। बारिश के मौसम में कीचड़, दुर्गंध और गंदगी भरे माहौल में लोगों को जीवन गुजारना पड़ रहा है, क्योंकि स्थानीय पार्षद ने इस कालोनी में रोड गलियों, सीवरेज प्रणाली का कार्य तो करवा दिया है, लेकिन रोड का निर्माण कार्य नहीं कराया है। इतना ही नहीं गंदे व बारिश के पानी की निकासी के लिए बनवाई गई नालियां भी बंद होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही। पानी सड़कों पर जमा होने से कीचड़ में तबदील हो जाता है, सड़क पर ही सीवरेज युक्त पानी जमा हो जाने के चलते लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाका निवासी सुभाष शर्मा, टोनी आहूजा, रविदर सिंह, मेजर सिंह, सतनाम सिंह, विक्रम अरोड़ा, सुरिदर कौर, रमेश कुमार, तृप्ता रानी, बलजीत सिंह, लखविदर सिंह ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले गोशाला रोड वाली सड़क के नीचे गैस, सीवरेज व गंदे पानी की निकासी वाली पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी थी और इसी पाइप लाइन को सिगला कालोनी के सीवरेज सिस्टम से भी जोड़ा जाना था। लेकिन सभी कार्य मुकम्मल हो जाने के बाद भी न ही पूरी तरह से रोड गलियां बन पाई हैं और न ही सड़क का निर्माण कार्य हो सका है। हलकी बारिश होने से सड़क कीचड़ का रूप धारण कर लेती है जो आम लोगों की मुसीबत का कारण बनती है।वहीं, श्री कृष्ण गोशाला कमेटी के प्रधान तरलोक चावला व दूध प्रबंधक ओम प्रकाश पाशी का कहना है कि सुबह व शाम के समय सैकड़ों की संख्या में लोग गोशाला में दूध लेने व सहयोग देने के लिए आते-जाते रहते हैं, लेकिन सड़क की खस्ता हालत होने से उन्हें बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने मुहल्ले वालों के साथ नगर परिषद में शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।

    इस बारे में पार्षद मनीष मुंजाल का कहना है कि गोशाला रोड पर बनने वाली सड़क के लिए हाउस में प्रस्ताव पास करवाया गया था। इसके लिए सड़क उखाड़कर गैस व गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन नई आबाद हुई सिगला कालोनी का सीवरेज सिस्टम भी इसी लाइन से जोड़ने को लेकर सड़क निर्माण में देरी हुई है। जल्द ही वह रोड व गलियां का निर्माण कार्य मुकम्मल करावाएंगे। गोशाला रोड का लगभग सारा कार्य मुकम्मल हो चुका है, इसके लिए टेंडर भी पास हो चुका है। बारिश के बाद सबसे पहले इसी रोड को बनाया जाएगा ताकि लोग परेशानियों से छुटकारा पा सकें।

    नरेंद्र शास्त्री, प्रधान नगर कौंसिल।

    comedy show banner
    comedy show banner