पटियाला में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, रयान और स्कॉलर फील्ड में छुट्टी; अलर्ट पर पुलिस
पटियाला के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद, स्कूल मैनेजमेंट ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। धमकी में सुबह 9 बजे ...और पढ़ें

स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी भरी ईमेल मंगलवार को अलग-अलग स्कूलों को भेजी गई है।
इस ईमेल को देखते ही संबंधित स्कूलों की मैनेजमेंट ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी है। जिसके पास फूलों में सुरक्षा के प्रबंध बढ़ा दिए हैं। इस धमकी भरी ईमेल में सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है।
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि स्कूलों के जरिए उन्हें सूचना मिली है इसके बाद सुरक्षा के प्रबंध बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।
धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद पटियाला के अर्बन एस्टेट स्थित रयान स्कूल को छुट्टी कर दी गई थी। अब इस स्कूल के बाहर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस तैनात कर दी गई है।
सरहिंद रोड स्थित स्कॉलर फील्ड स्कूल में भी धमकी के बाद स्टूडेंट्स को छुट्टी कर दी गई है । इस संबंधी स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के पास भी भेजी है।
सएसपी पटियाला आईपीएस वरुण शर्मा अर्बन एस्टेट फेज 2 स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। जहां पर उन्होंने बताया कि स्कूल में स्नाइपर डॉग और बम स्क्वायड टीम के द्वारा जांच करवाई गई है।
फिलहाल अभी तक स्कूल से किसी भी तरह का कोई विस्फोटक या बमनुमा कोई वस्तु नहीं मिली है। फिर भी माहिरो की टीम से दोबारा जांच करवाई जा रही है ताकि बच्चों और स्कूल की सुरक्षा को लेकर कोई चूक ना रहे।
एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर सिर्फ रयान इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से कंप्लेट मिली है।
अन्य स्कूलों को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तक किसी अन्य स्कूलों की तरफ से शिकायत नहीं मिली है यदि किसी स्कूल ने बच्चों को छुट्टी की है तो हो सकता है उन्होंने इस घटना को देखते हुए सुरक्षा के लिए लिहाज से छुट्टी कर दी हो।
यदि अन्य स्कूलों में से भी शिकायत मिलेगी तो वहां पर भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।