क्रिकेटर हरभजन सिंह की बहन संदीप कौर ने किया रक्तदान
रामगढि़या सभा राजपुरा द्वारा प्रधान बलबीर सिंह खालसा के नेतृत्व में शनिवार को आठवां रक्तदान शिविर लगाया गया।
संस, राजपुरा (पटियाला) : रामगढि़या सभा राजपुरा द्वारा प्रधान बलबीर सिंह खालसा के नेतृत्व में शनिवार को आठवां रक्तदान शिविर लगाया गया। बलबीर खालसा ने कहा कि यह शिविर सिख राष्ट्र के जरनैल और रामगढि़या मिशन के संस्थापक महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या की 299वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता को समर्पित है। इसमें धर्म और जाति से ऊपर उठकर रक्तदाताओं ने मानवता की सेवा में अपना सहयोग दिया। इस शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एपी जैन सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने अंजू खुराना के नेतृत्व में शिविर के सफल आयोजन के लिए काम किया। उनके साथ साथ डा. पुनीत गर्ग, सुखविदर सिंह और अन्य सहयोगी स्टाफ को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस शिविर में क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह की बहन और एचडीएफसी बैंक राजपुरा की प्रबंधक संदीप कौर ने पति साहिबजीत सिंह के साथ रक्तदान कर मिसाल कायम की। संदीप कौर ने कहाकि नारी शक्ति को भी इन खूनदान शिविरों में अधिक योगदान देना चाहिए। जब किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त दिया जाता है तो उसकी जान बच जाती है, तो वह और उसका परिवार आश्ीार्वाद देता हैं। इसलिए महिला शक्ति भी खूनदान शिविरों में आए, ताकि वे अच्छे और नेक कामों में अपना योगदान दे सकें। रक्तदाताओं को रामगढि़या सभा द्वारा रिफ्रेशमेंट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जत्थेदार ध्यान सिंह सैदखेड़ी, जत्थेदार हरभजन सिंह, हरबंस सिंह शिंगारी, राजिंदर सिंह चानी, अमनदीप सिंह नागी एमसी, दलबीर सिंह सग्गू एमसी, बलबीर सिंह सगू, अमरजीत सिह, अमरजीत सिंह शिगारी, चरणजीत सिंह, तजिदर सिंह सगू, बूटा सिंह, भूपिदर सिंह, सुखविदर सिंह कलेर, रंजीत सिंह जगदेव, वरिदर कुमार प्रधान विश्वकर्मा मंदिर, जसवंत सिंह शिगारी, हरभजन सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह, दिलबाग सिंह, परमिदर सिंह एमजी फैक्ट्री वाले, कुलविदर सिंह, बलबीर सिंह पन्नू, अमृतपाल सिंह खालसा, हरभजन सिंह कलेर, सुरिदर सिंह देवड़ा, सतपाल सिंह काला नवदीप सिंह चानी, स्वर्ण सिंह बख्शीवाला, अवतार सिंह, जसमेर भल्ला, दिलबाग सिंह गुरम, बलविदर सिंह ढींडसा, परमिदर सिंह ढींडसा, परमजीत सिंह सैदखेड़ी, रछपाल सिंह पनेसर, जसप्रीत सिंह बेदी, हरकमल सिंह टिकू, रमनदीप सिंह, सरबजीत सिंह देओड़ा सहित अन्य सम्मानित सज्जनों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।