Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: आरएसएस ने किसान आंदोलन को बताया 'विघटनकारी ताकतें', किसान नेता पंढेर ने बोल दी ये बात

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 07:41 PM (IST)

    नागपुर में आयोजित हुई आरएसएस की बैठक में नेताओं ने पंजाब के किसानों के आंदोलन को विघटनकारी ताकतें बताया। इसके बाद किसानों ने इसका जमकर विरोध किया। वहीं पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर ने निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस अब अल्पसंख्यकों की अवधारणा को खत्म करने के बारे में सोच रहा है। उनकी ये बातें देश को विभाजित करने वाली हैं।

    Hero Image
    आरएसएस ने किसान आंदोलन को बताया 'विघटनकारी ताकतें', किसान नेता पंढेर ने बोल दी ये बात (फाइल फोटो)।

    डिजिटल डेस्क, पटियाला। आरएसएस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को 'विघटनकारी ताकतें' कहे जाने पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर ने निशाना साधा है। सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आरएसएस अब अल्पसंख्यकों की अवधारणा को खत्म करने के बारे में सोच रहा है, उनका कहना है कि यह देश को विभाजित करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर में RSS ने किसान आंदोलन पर कही ये बात

    दरअसल, नागपुर में आरएसएस की हाल ही में संपन्न हुई अखिल भारतीय बैठक में आरएसएस नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन के बहाने अराजकता फैलाने का प्रयास दोबारा से शुरू किया गया और इसके साथ ही पंजाब में अलगाववादी आतंकवाद ने एक बार फिर अपना सिर उठाया है।

    ये भी पढ़ें; Gurdaspur News: गुरदासपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रापर्टी अटैच

    सरवन सिंह पढ़ेर ने RSS पर साधा निशाना

    इसी मामले पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस अल्पसंख्यकों की अवधारणा को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही उन्होंने आरएसएस की सोच को देश को विभाजित करने वाली सोच बताया है।

    ये भी पढ़ें: Jalandhar Crime: अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 2.5 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार