सस्पेंड सरपंच बोले, न पक्ष सुना, न कार्रवाई से पहले सूचना दी
राजपुरा में आईटी पार्क प्रोजेक्ट में पांच गांवों के किसानों को मुआवजे की राशि में अनियमितता के मामले में पांच गांवों के सरपंच व 29 पंच को सस्पेंड कर द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटियाला : राजपुरा में आईटी पार्क प्रोजेक्ट में पांच गांवों के किसानों को मुआवजे की राशि में अनियमितता के मामले में पांच गांवों के सरपंच व 29 पंच को सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंड सरपंचों का कहना है कि मामले की जांच के दौरान उनका पक्ष नहीं सुना गया। साथ ही कहा कि कार्रवाई से पहले उन्हें कोई पत्र भी जारी नहीं किया गया। गांव तख्तुमाजरा के सरपंच हरसंगत सिंह ने कहा कि किसी भी अधिकारी ने उनका पक्ष नहीं सुना। अब आगामी सात मार्च को बुलाया गया है तो वह पूरा रिकार्ड अधिकारियों के आगे रखेंगे।
उधर, घनौर हलका के तहत आने वाले गांव सेहरा, सेहरी, आकड़, आकड़ी, तख्तुमाजरा के निवासियों ने कहा कि सचिव, पंचायत राज के निर्देश पर पंचायतों और विभाग के उच्चाधिकारियों को सस्पेंड तो कर दिया गया, पर इस मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। गांव सेहरा के गुरबचन सिंह, तख्तुमाजरा से नरिदर सिंह, आकड़ी से सुरिदरपाल सिंह, सेहरी से मनदीप सिंह और पबरा गांव से साबका सरपंच पवन कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी फंडों का गलत इस्तेमाल करके सरकारी खजाने को चूना लगाया है, उनके चेहरे बेनकाब होने चाहिएं।
उधर, प्रभावित गांवों के लोगों ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा से मुलाकात कर सीबीआइ जांच की मांग की। इस दौरान प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा इस मामले की जब भी पैरवी की गई तो सरकारी फंडों में गड़बड़ी का मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि गांव के लोग इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं और फंडों का गलत इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों की प्रापर्टी अटैच करके उनसे वसूली की जाने की मांग कर रहे हैं। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि इस मामले में सबसे अहम बात है कि इसमें हाई कोर्ट के निर्देशों को अनदेखा किया गया और यहां तक रूरल डेवलपमेंट पंचायत अधिकारी सीमा जैन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया गया। इन पंचों व सरपंचों को किया गया है सस्पेंड
राजपुरा आईटी पार्क प्रोजेक्ट के मुआवजे में अनियमितता पर गांव सेहरा के सरपंच हाकम सिंह, पंच मलकीत सिंह, पंच स्वर्ण कौर, पंच गुरमीत कौर, पंच मोहनजीत कौर, पंच रविदर सिंह व पंच हरदीप सिंह के अलावा गांव आकड़ी के सरपंच हरप्रीत कौर, पंच अवतार सिंह, पंच चरणजीत कौर, पंच कुलविदर कौर, पंच दर्शन सिंह और पंच सुखविदर सिंह को सस्पेंड किया गया। इसी तरह गांव सेहरी के सरपंच मंजीत सिंह, पंच गुरप्रीत कौर, पंच पवनदीप कौर, पंच जतिदर रानी व पंच लखवीर सिंह को सस्पेंड किया गया। पबरा की सरपंच राकेश रानी, पंच बलवंत सिंह, पंच गुरमीत कौर, पंच वंदना रानी, पंच अनीता रानी, पंच राम चंद, पंच करूणपाल और पंच बहादुर सिंह के अलावा गांव तख्तुमाजरा के सरपंच हरसंगत सिंह, पंच नरेश कुमार, पंच सुरजीत सिंह, पंच जसविदर कौर, पंच लखविदर कौर, पंच स्वर्ण कौर, पंच स्वर्ण कौर व पंच गुरबचन सिंह को भी सस्पेंड किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।