971 शहरों को पछाड़ सबसे साफ शहर बना राजपुरा
राजपुरा की बदली तस्वीर और स्वच्छता के मद्देनजर राजपुरा ने नार्थ जोन का सबसे स्वच्छ शहर होने का मुकाम हासिल कर लिया है। ...और पढ़ें

प्रिस तनेजा, राजपुरा (पटियाला)
राजपुरा की बदली तस्वीर और स्वच्छता के मद्देनजर राजपुरा ने नार्थ जोन का सबसे स्वच्छ शहर होने का मुकाम हासिल कर लिया है। इसका श्रेय नगर कौंसिल के साथ-साथ राजपुरा निवासियों को भी जाता है, जिन्होंने शहर की सुंदरता को बरकरार रखकर इस उपलब्धि को हासिल करने में सहयोग किया। यह टाइटल राजपुरा ने पचास हजार से एक लाख आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में हासिल किया है।
केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा घोषित किए गए नतीजों में राजपुरा नार्थ जोन के नौ प्रदेशों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के करीब 971 शहरों की रैंकिग में पहले नंबर आया है। हालांकि पिछले वर्ष भी राजपुरा नार्थ जोन में तीसरे स्थान पर था। शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के तमाम साफ शहरों के प्रतिनिधियों को सम्मानित करके उन्हें महात्मा गांधी की प्रतिमा, प्रमाण पत्र, नगद राशी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस बारे में ईओ रवनीत सिंह ने बताया कि 2019 स्वच्छता सर्वेक्षण में राजपुरा 46वें स्थान पर आया था। शहर ने दो साल में 45 अंक की छलांग लगाकर पहला स्थान पाया। इसके लिए नगर कौंसिल ने शहर के सभी बाजारों, गली-मोहल्लों में हजारों ड्रम लगवाकर कूड़ा सड़कों पर न फेंकने की अपील करते हुए डंप व ड्रम में डालने को कहा था। इतना ही नहीं शहर में कूड़ा जमा करने के शेड तैयार करवाए। साथ ही नगर कौंसिल ने सफाई कर्मचारियों की गिनती भी बढ़ाई। इस दौरान शहर की समाज सेवी संस्थाओं ने शहर को सुंदर बनाने में पूरा सहयोग दिया। राजपुरा विधायक हरदियाल सिंह कंबोज ने शहर के सबसे गंदे स्थानों पर पौधारोपण करवाकर उन्हें खूबसूरती प्रदान करके लोगों के आकर्षण का केंद्र बनवाया, जिसका परिणाम यह है कि राजपुरा के स्वच्छता के साथ चित्रकारी, हरियाली, खूबसूरती व विकास कार्यों को देखते हुए पहला स्थान पाया है। इन कामों की बदौलत बना नंबर वन
- शहर की स्वच्छता के लिए सफाई सेवकों की गिनती बढ़ाकर 65 से 262 की।
- मुक्त चौक से गगन चौक तक सारे पेड़ों पर पेंटिग करने के साथ-साथ पूरे इलाके को गुलाबी रंग करके पिक सिटी बनाने की कोशिश शुरू की।
- शहर में मौजूद 12 साइट्स से गंदगी साफ करके वहां नए पार्क बनाए।
- शहर में मौजूद करीब 40 पार्कों के सुंदरीकरण के साथ-साथ शहरवासियों की फिटनेस के लिए सभी पार्कों में ओपन जिम स्थापित किए।
- दो स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थापित किए, जबकि एक नए स्टेडियम के निर्माण का कार्य जारी है।
- आईटीआइ चौक में इलेक्ट्रानिक फव्वारा व फ्लावर वैली से ब्यूटीफिकेशन।
- रात में रंग बिरंगी लाइटों सहित 10 हजार एलईडी लाइटें लगवाकर पूरे शहर को जगमगाकर राजपुरा को विशेष पहचान दिलवाई।
- शहर में प्रमुख चौक के सुंदरीकरण के साथ भारत की संस्कृति पर आधारित प्रतिमा स्थापित की, ताकि बच्चे उनके जीवन से सबक लेकर सफल बन सकें। इनमें चौक पर झांसी की रानी, जैसपर चौक को खूबसूरत बनाने के साथ अंडरब्रिज चौक पर महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगवाकर शहर की कायाकल्प की।
- अनाज मंडी में बनाए फुटबाल चौक ने भी रैंकिग में सुधार किया है। देश वासियों की सोच में बदलाव, स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता है। आज यह बदलाव व्यापक स्तर पर हुआ है। ऐसे बदलाव के लिए राजपुरा निवासी बधाई के पात्र हैं। जिनकी बदौलत आज राजपुरा को नोर्थ जोन के सबसे सुंदर शहर का खिताब मिल पाया है। इस सफलता के लिए सफाई मित्रों और सफाई कर्मियों की विशेष रूप से सरहाना करनी चाहिए। उनकी मेहनत व परिश्रम से ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को पहला स्थान मिला।
हरदियाल सिंह कंबोज, विधायक, राजपुरा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।