Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि कानून वापिस लेना सराहनीय फैसला : रजनीश जैन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 05:03 PM (IST)

    केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने प्रण सबका साथ सबका विकास को कितनी सच्चाई से पालन कर रही है इस बात की मिसाल सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेकर दी गई है।

    Hero Image
    कृषि कानून वापिस लेना सराहनीय फैसला : रजनीश जैन

    जागरण संवाददाता, पटियाला : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने प्रण सबका साथ सबका विकास को कितनी सच्चाई से पालन कर रही है, इस बात की मिसाल सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेकर दी गई है। बेशक कृषि कानून लोगों के लाभ के लिए बनाए जा रहे थे लेकिन गत एक वर्ष से किसान भाइयों ने इसका विरोध करते हुए आंदोलन शुरू किया हुआ था। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कानून बिल वापिस ले लिए। ये विचार प्रमुख समाज सेवी व एसएस जैन सभा गुरबख्श कालोनी के प्रधान रजनीश जैन ने किसानों को कृषि कानूनों की वापसी पर शुभकामनाएं देते हुए रखे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जहां हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है वहीं, देश में आधुनिक तकनीक से कार्य करवा बड़े मील पत्थर भी स्थापित कर रही है। गत दिवस प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लडाकू जहाज उतारना और आज नोएडा में बनाए जाने वाले जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ पूरी दुनिया को भारत की शक्ति और आधुनिकता को दर्शाता है। जेपी ग्रुप के वीपी रजनीश जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को चार माह और बढ़ा दिया है जिसका सीधा लाभ गरीबों व जरूरतमंद लोगों को हो रहा है। इसके इलावा केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए राज्यों के साथ पूरे तालमेल के साथ काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें