श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता समिति 15 को मनाएगी श्री राधा जागरण
श्रीमदभागवत गीता का प्रचार करने वाले महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के नेतृत्व में आगामी 15 मई को श्री राधा जागरण मनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटियाला : श्रीमदभागवत गीता का प्रचार करने वाले महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के नेतृत्व में आगामी 15 मई को श्री राधा जागरण मनाया जाएगा। स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि हर वर्ष श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता की प्रेरणाओं का प्रकाश दिवस श्री राधा जागरण के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह उत्सव श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता समिति पटियाला द्वारा मनाया जाएगा।
इस मौके पर श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता समिति पटियाला के चेयरमैन हंसराज गोयल ने बताया कि श्री राधा जागरण 15 मई दिन रविवार को यहां राजपुरा रोड पर स्थित फोर्ट मैरिज पैलेस में शाम साढ़े छह बजे से आरंभ होगा। स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज की अध्यक्षता में होने जा रहे श्री राधा जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में सहज कृपा बरसाने एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पंजाब सहित अनेक राज्यों से मुख्य संत उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में जहां राजनीति से जुड़े कहीं महानुभाव उपस्थित होंगे वहीं, समस्त भारत से श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता समिति के अनेकों सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि संत आशीर्वचन के साथ श्री राधा जागरण का भजन रस श्री धाम वृंदावन से विश्व विख्यात रसिक श्री चित्र विचित्र द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। हंसराज गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में समिति द्वारा सभी भक्तों के लिए श्री राधा रानी की रसोई के साथ-साथ ब्लड कैंप जैसी सेवाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। हंसराज गोयल ने सभी भक्तों को श्री राधा जागरण में बढ़-चढ़कर पहुंचने का निमंत्रण देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग दस हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।