महान कोष विवाद: पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर समेत कई अधिकारियों पर केस दर्ज, छात्रों के विरोध के बाद कार्रवाई
पंजाबी यूनिवर्सिटी में महान कोष को गड्ढे में फेंकने के मामले में वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह रजिस्ट्रार दविंदरपाल सिंह डीन अकादमिक जसविंदर ब्राड और पब्लिकेशन ब्यूरो के इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छात्रों के विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह ने सिख कौम से माफी मांगी और एसजीपीसी के निर्देशों के अनुसार कार्य करने की बात कही।

जागरण संवाददाता पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी में महान कोष को गड्ढे में फेंकने के मामले में थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने वाइस चांसलर डॉ जगदीप सिंह, रजिस्ट्रार दविंदरपाल सिंह, डीन अकादमिक जसविंदर ब्राड और पब्लिकेशन ब्यूरो के इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
जानकारी अनुसार बीते गुरुवार यूनिवर्सिटी द्वारा कैंपस में ही महान कोष की प्रतियों को गड्ढे में फेंककर ओर गड्ढे में पानी छोड़ दिया। जिसके विरोध में स्टूडेंट संगठनों ने देर रात 11 बजे तक यूनिवर्सिटी के गेट के आगे धरना दिया और वाइस चांसलर सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने देर रात यूनिवर्सिटी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कारवाई की।
हालांकि शुक्रवार वाइस चांसलर डॉ जगदीप सिंह द्वारा द्वारा मामले में बरती लापरवाही को लेकर सिख कौम से माफी मांगी। वाइस चांसलर ने कहा के नेक इरादे से कार्य करते दौरान हुई लापरवाही का उन्हें बहुत अफसोस है। उन्होंने कहा के वह यूनिवर्सिटी का मुखी होने के नाते सिख कौम से माफी मांगते है और इस कार्य को एसजीपीसी के निर्देशों के अनुसार पूरा करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।