Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, नाभा जेल में रिश्वत लेते हुए सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार

    पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में नाभा जेल के सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट भिवमतेज सिंगला को 10000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज शिकायत के बाद हुई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जेल में बंद उसके पति को परेशान किया जा रहा था और रिश्वत मांगी जा रही थी।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    नाभा जेल का सहायक सुपरीटेंडेंट दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत नई जिला जेल नाभा के सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट भिवमतेज सिंगला को 10000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज शिकायत की जांच के बाद उक्त सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है।

    जिला पटियाला के पातडा कस्बे की एक महिला शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उक्त आरोपित सहायक जेलसुपरीटेंडेंट नाभा जेल में बंद उसके पति को परेशान कर रहा था और 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

    बाद में शिकायतकर्ता ने गूगल पे के माध्यम से 10000 रुपये रिश्वत के तौर पर भुगतान कर दिए थे। इस संबंध में विजिलेंस को मिली शिकायत की जांच के बाद शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए और उक्त सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट के विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो थाना पटियाला में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आरोपित फरार चल रहा था और हाल ही में उसकी जमानत याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। आज अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद विजिलेंस ब्यूरो में तैनात इंस्पेक्टर रमनप्रीत सिंह ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।