Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बिजली को लेकर हाहाकार, पावरकॉम के पास 24 घंटे में 40000 शिकायतें दर्ज; कई जिलों में छह घंटे तक बत्ती गुल

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 10:19 AM (IST)

    Punjab Power Crisis पंजाब में भीषण गर्मी और धान रोपाई के चलते बिजली की मांग 16 हजार मेगावाट के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को यह मांग 16534 मेगावाट दर्ज की गई। रात में मांग कम होने के बावजूद बिजली कट की 40150 शिकायतें आईं जिनमें से केवल 15432 का ही निपटारा हो सका।

    Hero Image
    पंजाब में पावरकॉम के पास 24 घंटे में 40000 शिकायतें दर्ज (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। Patiala Power Crisis: राज्य में भीषण गर्मी और धान रोपाई शुरू होने के कारण लगातार चौथे दिन भी बिजली की मांग 16 हजार मेगावाट के पार रही। शुक्रवार को बिजली की मांग 16,534 दर्ज की गई जोकि वीरवार को 16,331 मेगावाट के मुकाबले 203 मेगावाट ज्यादा थी। दिलचस्प बात यह है कि दिन के मुकाबले रात को बिजली की मांग में काफी कमी रहती है लेकिन राज्य में रात को बिजली कट सबसे ज्यादा लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार देर रात यह मांग 14,000 मेगावाट से कम थी लेकिन वीरवार रात से शुक्रवार शाम तक पावरकॉम के पास बिजली कट की 40,150 शिकायतें पहुंची, जिनमें से मात्र 15,432 शिकायतों का ही निपटारा हो पाया। अधिकतर बिजली का लोड कम-अधिक होने के चलते कई जगह लोगों के घरों के उपकरण तक जल गए।

    140 फीडरों से दो से छह घंटे बिजली प्रभावित

    राज्य में 140 फीडरों से दो से छह घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। इनमें से 128 फीडर दो घंटे, 8 फीडरों से चार घंटे, एक फीडर से छह घंटे और तीन फीडरों से छह घंटे से ज्यादा समय तक बिजली प्रभावित रही है। शुक्रवार दोपहर मौसम में बदलाव के कारण दोपहर तीन बजे के बाद बिजली मांग में कमी आनी शुरू हो गई।

    दोपहर तीन बजे बिजली की मांग 16,129 मेगावाट थी जोकि रात 7 बजे तक करीब 400 मेगावाट की कमी के साथ 12,196 मेगावाट रह गई। इरात आठ बजे बिजली की मांग 12,694 मेगावाट और रात 9 बजे 12,946 मेगावाट रिकार्ड की गई।

    बता दें कि शुक्रवार को बिजली की 16,534 मेगावाट मांग पूरी करने के लिए सरकारी और प्राइवेट थर्मल प्लांटों, हाइड्रो और अन्य स्रोतों से 6,436 मेगावाट के करीब बिजली हासिल हुई है और बाकी सप्लाई पूरी करने के लिए बाहरी स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ा है।

    गुरदासपुर और पटियाला में छह घंटे तक बिजली गुल

    शुक्रवार को शाम करीब सवा छह बजे तक बिजली सप्लाई को लेकर सबसे ज्यादा 5,422 शिकायतें अमृतसर से दर्ज की गईं, जबकि सबसे लंबे समय करीब छह घंटे तक धारीवाल और बहादुरगढ़ (पटियाला) में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। इसी तरह पटियाला, अमृतसर, संगरूर, बरनाला, कोटकपुरा (फरीदकोट), दिड़बा (संगरूर) और नकोदर में फीडर डाउन के होने के चलते चार घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित हुई।