पटियाला में बाढ़ संकट के बीच ADC की जमाखोरों को चेतावनी, कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई
पटियाला में बाढ़ के हालातों के चलते एडीसी ने जमाखोरी करने वालों को चेतावनी दी है। आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री पेट्रोल डीजल और चारा की जमाखोरी से कीमतें बढ़ रही हैं और आपूर्ति कम हो रही है। एडीसी ने कहा कि इन वस्तुओं के भंडारण पर सख्त पाबंदी है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कालाबाजारी की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जा सकती है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। बाढ़ के हालात के मद्देनजर महत्वपूर्ण चीज़ें जमाखोरी करने और उनकी अधिक कीमत वसूलने वालों को चेतावनी दी गई है।
इस बारे में एडीसी ने बताया कि उनके ध्यान में आया है कि कुछ लोग आवश्यक चीज़ें, जैसे खाने और पीने का वस्तुएं , पेट्रोल , डीजल , चारा और रोजाना की वस्तुओं की जमाखोरी कर रहे हैं।
इससे कीमतों में बढ़ोतरी , कालाबाजारी और सप्लाई में कमी आ रही है , जिससे सामान्य लोग , विशेष रूप से समाज का वित्तीय रूप से कमज़ोर वर्ग प्रभावित हो सकता है।
एडीसी ने कहा कि इस वस्तुओं की स्टोरेज पर सख्त पाबंदी है। इसका उल्लंघन करने वाले के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोई भी व्यक्ति , व्यापारी , फर्म या इकाई को महत्वपूर्ण वस्तुओं का भंडारण करने के लिए अनुमति नहीं है। इनमें अनाज, चारा , दूध और डेयरी उत्पाद , पेट्रोल व अन्य ईंधन और दैनिक उपयोग की अन्य चीज़ें शामिल हैं।
एडीसी ने कहा कि पटियाला के लोग कालाबाजारी या कीमत में हेराफेरी के किसी भी मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं।
महत्वपूर्ण सामान, पेट्रोल, डीजल आदि के बारे में शिकायत के लिए ज़िला फूड एंड सप्लाईज कंट्रोलर रूपप्रीत कौर संधू से मोबाइल नंबर 98760-72078 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसी तरह पशुओं संबंधी समस्या की शिकायत करने के लिए के लिए पशु पालन विभाग के डा . राजीव ग्रोवर से 98145-51648 पर संपर्क किया जा सकता है।
मंडी से संबंधित सब्जियां, फल वगैरह। के लिए मंडी बोर्ड को शिकायत करने के लिए के लिए मनदीप सिंह से 98152-60721 पर संपर्क किया जा सकता है।
मार्कफेड और मिल्कफेड ( पशु चारा के लिए ) विपिन सिंगला से 98154-31799 पर संपर्क किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।