Move to Jagran APP

Punjab News: 'AAP की बी-टीम है कांग्रेस', मोदी के अलावा...'; परनीत कौर ने विपक्ष पर साधा निशाना

पटियाला जिले (Punjab Politics Hindi News) में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने रविवार को बनूड़ जीरकपुर की वीआईपी रोड और डेराबस्सी में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस की बी-टीम है। पीएम मोदी के अलावा किसी पार्टी के पास कोई विजन नहीं है।

By Gaurav Sood Edited By: Monu Kumar Jha Published: Sun, 12 May 2024 09:08 PM (IST)Updated: Sun, 12 May 2024 09:08 PM (IST)
Punjab News: जनसभा के दौरान संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर। जागरण

जागरण संवाददाता, पटियाला। भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने रविवार को बनूड़, जीरकपुर की वीआइपी रोड और डेराबस्सी में आयोजित राजनीतिक जनसभाओं में उपस्थिति दर्ज करवाई। अपने समर्थकों के साथ मुलाकात करने के बाद परनीत कौर ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी की बी-टीम है। दोनों पार्टियों में मौन सहमति बन चुकी है।

मोदी के अलावा किसी अन्य राजनीतिक पार्टी के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है। कांग्रेस काल में यदि पंजाब का विकास हुआ था तो वह केवल कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में ही हो सका था। करतारपुर कारिडोर के जरिये जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों की आस्था में अपनी आस्था दिखाई, वहीं अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर स्थापित कर हिंदू ही नहीं अपितु सर्वधर्म की आस्था का सम्मान किया।

हेमकुंट साहिब में रोप-वे, छोटे साहिबजादों की बलिदान के दिन को राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में घोषित करना, बद्रीनाथ मंदिर को नया कारिडोर देना, काशी और बनारस जैसे बड़े धार्मिक स्थलों को विकसित कर आस्था के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करने जैसे बड़े विकास कार्यों को भारत के लोग कभी नहीं भूला सकते।

उन्होंने कहा कि देश में रोजाना 28 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण करवाने के साथ-साथ मोदी सरकार ने देश को मैट्रो ट्रेने, नए एयरपोर्ट देने वाले प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने आज भारत को विश्व भर में पांचवें स्थान पर पहुंचाने का काम किया है।

भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी के नेताओं की विश्वसनीयता शून्य हो चुकी है और लोग अब पंजाब में बड़े बदलाव का इंतजार कर रहे हैं। परनीत कौर ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव आप पार्टी और कांग्रेस की कौरव सेना के खिलाफ पटियाला के लोगों द्वारा लड़ा जा रहा है और लोग चुनाव को लेकर बेहद उत्सुक हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.