Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिल-बैठकर घग्गर मुद्दे का हल निकाले हरियाणा और पंजाब', पंजाब बाढ़ के मुद्दे पर बोले राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपये की राशि तत्काल सहायता है केंद्र भविष्य में भी राज्य को सहयोग देगा। उन्होंने पंजाब और हरियाणा को घग्गर मुद्दे का हल मिल-बैठकर निकालने की सलाह दी। कटारिया ने बांधों को मजबूत करने और निगरानी करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

    Hero Image
    पंजाब और हरियाणा को बैठकर घग्गर मुद्दे का हल निकालना चाहिए: गुलाब चंद कटारिया (फोटो: जागरण)

    जागरण संवादाता, पटियाला। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपये की राशि केवल तत्काल के लिए है और केंद्र भविष्य में भी राज्य को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से हुए नुकसान के तत्काल समाधान के लिए 1600 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं और केन्द्र इस संबंध में निश्चित रूप से सहयोग करेगा, क्योंकि आने वाले दिनों में और अधिक नुकसान का अनुमान लगाया जाएगा, में भी केंद्र द्वारा सहयोग दिया जाएगा।

    पटियाला जिले के अपने दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि डैमों में पानी क्षमता और पानी बढ़ने के बारे में समय पर जानकारी और सूचनाओं का आदान-प्रदान जरूरी है और इस पर तकनीकी तरीके से काम करके बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

    एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा को घग्गर और हांसी बटाना के बारे में मिल-बैठकर समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि घग्गर के बांधों को मजबूत करने तथा समय-समय पर उनकी निगरानी करने की आवश्यकता है।