Punjab News: पटियाला में पराली को आग लगाने की रिपोर्ट बनाने गया पटवारी, किसानों ने बना लिया बंधक
गांव बरास में एक किसान की ओर से धान के खेत में आग लगाने पर रिपोर्ट तैयार करने गए पटवारी को किसानों ने बंधक बना लिया। इसके बाद नायब तहसीलदार भीमसेन मौके पर पहुंचे। किसानों पर कोई कार्रवाई न करने के भरोसे के बाद ही पटवारी को छोड़ा गया।
संवाद सूत्र, पातड़ां (पटियाला)। पंजाब के किसान अब भी पराली को आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वे अब इस पर लगाम लगाने को नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों को ही निशाना बनाने लगे हैं। गांव बरास में एक किसान की ओर से धान के खेत में आग लगाने पर रिपोर्ट तैयार करने गए पटवारी को भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के नेतृत्व में मौके पर मौजूद किसानों ने घेर लिया। इस दौरान किसानों ने पटवारी को खेत में ही बैठाकर बंधक बनाए रखा।
मामले की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार भीमसेन मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने किसानों को भरोसा दिया कि किसी भी किसान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बाद किसानों ने पटवारी को छोड़ा।
मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के जिला कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह जस्सा ने कहा कि सभी किसानों की मांग है कि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आकर जिम्मेदारी ले कि किसानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी या उनकी जमीन के राजस्व रिकार्ड में रेड एंट्री नहीं होगी। इस दौरान एकत्रित किसानों ने कहा कि धान के कचरे में आग लगाना उनका शौक नहीं बल्कि मजबूरी है, लेकिन सरकारें ठोस समाधान देने के बजाय किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर उनका दमन करना चाहती हैं।
प्रशासन को संघर्ष शुरू करने की चेतावनी
किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इसी तरह से किसानों को धमकाता रहा तो संगठन इसका कड़ा विरोध करेगा और संगठन के आलाकमान के निर्देश अनुसार संघर्ष शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर जसविंदर सिंह के अलावा कुलदीप सिंह बरस प्रखंड सचिव, लाभ सिंह प्रखंड सलाहकार, किसान नेता चमकौर सिंह छन्ना, दर्शन सिंह बरस इकाई अध्यक्ष व राज कौर सहित अन्य किसान व किसान महिलाएं मौजूद रहीं। किसानों द्वारा पटवारी को बंधक बनाने के मामले पर डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है। नायब तहसीलदार से पूरे मामले की जानकारी लेकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।