Punjab Crime News: घर के बाहर गालियां देने से मना करने पर तेजधार हथियार से काटी युवक की नाक
पंजाब के पटियाला में एक शख्स की सिर्फ इसलिए नाक काट दी गई क्योंकि उसने एक व्यक्ति को घर के बाहर खड़े होकर गाली देने से मना किया था। पीड़ित के मुताबिक उसने हमलावरों का वीडियो भी बनाया है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना बख्शीवाला के अंतर्गत आने वाली बाबू सिंह कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर गालियां निकालने से रोकने पर एक युवक की नाक काट दी गई। पीड़ित के चेहरे पर तेजधार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी नाक का आधा हिस्सा कट कर लटक गया। इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला किया गया। मारपीट के दौरान घर की कुछ महिलाओं को भी मामूली चोटें आई हैं।
पीड़ितों की पहचान 26 वर्षीय विक्रम, 38 वर्षीय विनोद कुमार और गौरव के रूप में हुई है। विक्रम और विनोद कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। आपको बता दें कि यह घटना शनिवार रात 12 बजे के बाद हुई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।
हमलावरों की वीडियो भी बनाई
पीड़ित विक्रम ने बताया कि जब उस पर हमला किया गया तो उसने घर के अंदर खिड़की से वीडियो भी बनाया, क्योंकि हमलावर फिर से इकट्ठा हो रहे थे। विक्रम के अनुसार, जब हमलावरों ने देखा कि उनकी वीडियो बन रही है, तो वो गुस्से में घर में गुस्से और विक्रम पर हमला किया।
क्या है पूरा मामला?
विक्रम ने बताया कि वह पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में कच्चा कर्मचारी है और उसकी रिहायश बाबू सिंह कॉलोनी गली नंबर एक में है। शनिवार को इलाके में किसी की शादी थी, जहां से परिवार के सदस्य घर लौटे थे। रात 12 बजे के बाद घर पर सभी लोग बैठकर शादी के बारे में बात कर रहे थे कि बाहर से एक व्यक्ति फोन पर गालियां निकालते हुए सुनाई दिया। इसके बाद विक्रम बाहर गया और शख्स से गालियां न देने को कहा, क्योंकि घर में महिलाएं और बच्चे भी थे। नशे में धुत व्यक्ति ने विक्रम को भी गालियां निकालनी शुरू कर दीं और हमला कर दिया। करीब 20 लोगों ने तेजधार हथियारों से घर के अंदर घुसकर हमला किया। बख्शीवाला थाना के इंचार्ज करनवीर सिंह संधू ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।