Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सफाई सेवक हड़ताल पर , पीयू में सफाई व्यवस्था ठप

रेगुलर करने की मांग को लेकर पंजाबी यूनिवर्सिटी के सफाई सेवकों ने अपना धरना जारी रखा हुआ है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Oct 2021 07:39 PM (IST)
Hero Image
सफाई सेवक हड़ताल पर , पीयू में सफाई व्यवस्था ठप

जागरण संवाददाता, पटियाला : रेगुलर करने की मांग को लेकर पंजाबी यूनिवर्सिटी के सफाई सेवकों ने अपना धरना जारी रखा हुआ है। सफाई सेवकों की हड़ताल के चलते यूनिवर्सिटी के विभिन्न होस्टल में सफाई का कामकाज ठप हो चुका है। हड़ताल का खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

बता दें कि होस्टलों में सफाई न होने के चलते विद्यार्थियों ने शनिवार को डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर दफ्तर के आगे प्रदर्शन भी किया था। उधर, सफाई सेवक यूनियन के प्रधान जतिदर सिंह काला ने कहा कि लंबे समय से सफाई सेवक यूनिवर्सिटी में काम कर रहे हैं पर यूनिवर्सिटी इन सफाई सेवकों को रेगुलर करने को तैयार नहीं। हालांकि इस मामले संबंधी कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ मीटिग भी हुई, उसके बाद भी सफाई सेवकों की मांग पर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया और सिर्फ भरोसा ही मिलता रहा। जिसके चलते सफाई सेवकों ने मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाया। काला ने कहा कि जब तक यूनिवर्सिटी सफाई सेवकों की मांग को पूरा नहीं करती, तक उनका यह धरना बंद रहेगा और इस दौरान कोई भी सफाई सेवक काम नहीं करेगा।