Patiala Heavy Rain: पटियाला में इस सीजन की एक दिन में सबसे ज्यादा 65 एमएम बारिश, अलर्ट पर जिला प्रशासन
पंजाब के पटिलाया में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। रविवार को इस सीजन की सबसे अधिक 65 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश के चलते नदियां-नाले भी उफान पर हैं। तटवर्ती इलाकों में पानी घुस चुका है। जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिले से गुजरने वाली घग्गर नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।

पटियाला, जागरण संवाददाता। लगातार हो रही भारी बारिश का असर गली-मोहल्लों में भी देखने को मिल रहा है। लगातार 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पटियाला सहित आसपास कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हालात यह बन चुके हैं कि जिले से गुजरती कई नदियों का जलस्तर डेंजर लेवल को भी पार कर चुका है। इसी को लेकर पंजाब सरकार और जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है।
इसके तहत जहां स्वास्थ्य मंत्री डा बलबीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, विधायक अजीतपाल कोहली ने बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा किया, वहीं इन इलाकों से पानी निकलवाने समेत बाढ़ की स्थिति में लोगों को रखने की व्यवस्था भी करवाई गई। रविवार सुबह बारिश करीब छह बजे से शुरू होकर ग्यारह बजे तक जारी रही। जिसके चलते दिनभर शहर में करीब 65 एमएम बारिश दर्ज की गई।
लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण बुक्स मार्किट, अरना बरना चौक, कच्चा पटियाला, आर्य समाज, अनारदाना चौक, राजपुरा कालोनी, विक्टोरिया स्कूल के बड़ी मात्रा में जलभराव हुआ। इसके अलावा शहर की प्रमुख सड़कों थापर कालेज से भादसों रोड, माडल टाऊन, पुराना बस अड्डा के नजदीक भी सड़क पर पानी जमा होने के कारण आवाजाही भी प्रभावित हुई।
घग्गर में पानी खतरे के स्तर से पार
जिला प्रशासन की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार शाम चार बजे तक ढकांसू और घग्गर में पानी के स्तर ने खतरे के लेवल को पार कर लिया है। जबकि कई जगहों पर पानी का स्तर खतरे के लेवल पर ही है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन इन नदियों के आसपास स्थित इलाकों में अलर्ट जारी करने के साथ-साथ यहां के निवासियों के लिए अतिरिक्त निवास की व्यवस्था भी कर दी है।
36 स्पेशल कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त
पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले के साथ लगती बड़ी और छोटी नदियों में पानी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। कई जगहों पर पानी का स्तर बढ़ने के कारण रिहायशी कालोनियों, मोहल्लों और गांवों में पानी आ गया है। जिसके तहत जिला प्रशासन ने पब्लिक की सुरक्षा और सेहत सेवाओं के प्रबंध के लिए जिले के छह सब डिविजनों में 36 कार्यकारी मेजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।