Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: पटियाला में पीएम मोदी की रैली के बीच कैसी है किसानों के विरोध की तैयारी? तस्वीरों में देखें

    Updated: Thu, 23 May 2024 03:13 PM (IST)

    पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पत्नी परनीत कौर के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Patiala) जनसभा करेंगे। पीएम की जनसभा राजा भलिंदर सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी। प्रधानमंत्री की रैली में किसानों ने विरोध का ऐलान किया है। किसानों के दिल्ली चलो आन्दोलन के 100 दिन पुरे हो चुके है। प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image
    पटियाला में पीएम मोदी की जनसभा का किसान कर रहे हैं विरोध

    जागरण संवाददाता, पटियाला। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर चुनावी प्रचार जोरों पर है। पंजाब में भी आज से चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को पंजाब के पटियाला में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वे प्रधानमंत्री की जनसभा का विरोध करेंगे। उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम भी किए गए है। पंजाब के अलग-अलग जगहों से पुलिस और अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है।

    पटियाला से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर भाजपा की प्रत्याशी हैं, जिनसे किसान संगठनों की ज्यादा नाराजगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले बड़ी संख्या में किसान संगठनों से जुटे किसान हाथों में झंडा लेकर जुटने लगे हैं।

    किसानों का कहना है कि कि हमारा उद्देश्य अपनी उन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के सामने विरोध दर्ज कराना है जो उन्होंने मान ली थीं लेकिन लागू नहीं कीं। हम काफिलों के रूप में प्रधानमंत्री की रैली की ओर जाएंगे जहां भी प्रशासन रोकेगा, वहीं बैठकर विरोध दर्ज करवाया जाएगा।

    किसानों के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अर्ध सैनिक बलों के साथ दो हजार पुलिसकर्मी रैली स्थल पर तैनात किए गए हैं। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, एसओजी, स्पेशल कमांडो व पैरामिलिटरी फोर्स को भी तैनात किया गया है।

    पटियाला राजपुरा रोड पर स्थित धरेड़ी जटा टोल बैरियर पर जानकारी देते भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान मनजीत सिंह घुमाणा।