Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 नवंबर तक वर्कआर्डर के लिखित आश्वासन पर छोड़ा पावरकाम मुख्यालय

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 08:08 AM (IST)

    पटियाला पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन पंजाब ने वर्कआर्डर जल्द जारी होने और छंटनी के दौरान निकाले वर्करों को फिर से काम पर रखे जाने की मांग जल्द पूरी होने का आश्वासन लिखित में मिलने के बाद पावरकाम मुख्यालय के सामने चल रहा आंदोलन शुक्रवार शाम को समाप्त कर दिया।

    Hero Image
    11 नवंबर तक वर्कआर्डर के लिखित आश्वासन पर छोड़ा पावरकाम मुख्यालय

    जागरण संवाददाता, पटियाला : पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन पंजाब ने वर्कआर्डर जल्द जारी होने और छंटनी के दौरान निकाले वर्करों को फिर से काम पर रखे जाने की मांग जल्द पूरी होने का आश्वासन लिखित में मिलने के बाद पावरकाम मुख्यालय के सामने चल रहा आंदोलन शुक्रवार शाम को समाप्त कर दिया। इसके साथ ही यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर लिखित में दिए आश्वासन को तय समय में पूरा नहीं किया तो दोबारा आंदोलन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनियन के सूबा प्रधान बलिहार सिंह ने बताया कि पावरकाम मैनेजमेंट ने लिखित में आश्वासन दिया है कि 11 नवंबर तक वर्कआर्डर जारी करके दोबारा से काम पर रख लिया जाएगा। इसी तरह छंटनी के दौरान जो करीब 250 वर्कर निकाले गए थे, उन्हें भी रख लिया जाएगा। साथ ही मैनेजमेंट ने ड्यूटी के दौरान चोटिल हुए वर्करों से संबंधित 15 केसों की प्रोसीडिग रिपोर्ट भी यूनियन को सौंपी है। यूनियन यह प्रोसीडिग रिपोर्ट पढ़कर इस बारे में पावरकाम मैनेजमेंट से चर्चा करेगी। करीब तीस घंटे घेरे रखा पावरकाम मुख्यालय, ड्यूटी पर नहीं जा पाया स्टाफ

    पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका आधारित मुला•िाम यूनियन का पावरकाम मुख्यालय के सामने यह आंदोलन लगातार करीब तीस घंटे चला। वीरवार दोपहर 12 बजे शुरू करने के बाद शुक्रवार शाम छह बजे उन्होंने धरना समाप्त करने का एलान किया। इस दौरान यूनियन सदस्य अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मौजूद रहे और उन्होंने आज शुक्रवार को तो पावरकाम के सभी तीन एंट्री गेट के सामने डेरा जमाए रखा। इस कारण मुख्यालय में तैनात स्टाफ अपनी ड्यूटी पर ही नहीं जा सका। पावरकाम मुख्यालय में अनुमान मुताबिक 500 से ज्यादा कमर्चारी व अधिकारी तैनात हैं।