हरियाणा का बीज बेचने के आरोप में दुकानदार पर केस
बिना मंजूरी हरियाणा से फसलों का बीज लाकर पंजाब में बेचने के आरोप में बनूड़ इलाके के एक बीज विक्रेता की दुकान पर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा। ...और पढ़ें

कुलदीप सिंह, बनूड़ (पटियाला)
बिना मंजूरी हरियाणा से फसलों का बीज लाकर पंजाब में बेचने के आरोप में बनूड़ इलाके के एक बीज विक्रेता की दुकान पर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा। दुकान से भारी मात्रा में अलग-अलग फसलों के बीज बरामद करने के बाद विभाग की टीम ने उक्त बीज विक्रेता पर थाना बनूड़ में मामला दर्ज करवाया है। हालांकि बीज विक्रेता फरार हो गया।
कृषि सर्किल सोहाना के अधिकारी जसविदर सिंह ने बताया कि गांव धर्मगढ़ में किसी काम के संबंध में आए थे। इस दौरान जब एमएस खेती सेंटर पहुंचे तो दुकान में रखे माल की चेकिंग शुरू की तो दुकानदार घबरा गया। दुकान में अलग-अलग कंपनी का बीज रखा हुआ था। यह बीज अंबाला की किसी फर्म से लेकर यहां किसानों को बेचा जा रहा था। दुकानदार मौके पर बिल भी नहीं दिखा सका।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि बीज विक्रेता का लाइसेंस चेक किया गया तो बाहरी राज्य से बीज लाकर रखने और बेचने की मंजूरी नहीं थी। अधिकारी ने बताया कि मामले में अंबाला की गर्ग नामक फर्म सामने आ रही है। इस फर्म से बीज किस तरह और कब से यहां पहुंच रहा है, इसकी जांच करवाई जाएगी। इस बारे में थाना बनूड़ के जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि एमएस खेती सेंटर के मालिक हरमनजीत सिंह के खिलाफ सीड आर्डर 1983-3 कोमोडिटीज एक्ट 1955-3 और 1955-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बीज विक्रेता अभी फरार है। उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी जारी है। दुकान से यह माल हुआ बरामद
जांच अधिकारी संदीप सिंह और हरप्रीत सिंह ने बताया कि श्री सीड्स का सोरगाम बीज चार किलो के 26 पैकेट, पांच किलो के 14 पैकेट, एमएस कृष्ट कंपनी के हाइब्रिड बीज एक-एक किलों के 30 पैकेट, जेके सीड्स कंपनी के हाइब्रिड सोरगाम तीन किलो के सात पैकेट, एमएसयूपीएल कंपनी की मल्टी कोट सोरगाम के 10 पैकेट, एमएस कंबोज सीड मल्टी कोट सोरगाम के चार इनैलो के 8 पैकेट, एमएम क्रिस्टल कोट प्रोटेक्शन की ज्वार बरामद हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।