Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, 9 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    पटियाला पुलिस ने नशाखोरी और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से नशीली गोलियां और अवैध शराब बरामद की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में यह सफलता मिली। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने की बात कही है।

    Hero Image
    जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब व नशा तस्करी के 9 मामले दर्ज, 9 आरोपित काबू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला। जिला पुलिस ने युद्ध नशे विरुद्ध के तहत नशा तस्करी और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में महिला समेत 9 आरोपितों को काबू किया है। पुलिस ने इन मामलों में एक नशा सेवन करने वाले युवक सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर बरामदगी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, थाना सिटी राजपुरा के एसआई गुरमीत सिंह ने एफसीआई गोदाम के पास दबिश देकर आरोपित कपिल निवासी मिर्च मंडी से 350 नशीली गोलियां बरामद कीं। इसी तरह थाना सनौर के एएसआई सुरजन सिंह ने आरोपित गुरज्ञान सिंह निवासी गांव जोगीपुर से 100 नशीली गोलियां पकड़ीं।

    थाना सिटी समान के हवलदार जगदीप सिंह ने आरोपित जोगा सिंह निवासी मुरादपुर से 14 बोतल हरियाणा मार्का शराब, जबकि थाना सदर समाना के हवलदार रणजीत सिंह ने आरोपित महिला राणो निवासी गांव तुल्लेवाल से 24 बोतल हरियाणा मारका शराब बरामद की।

    इसके अलावा थाना कोतवाली के प्रभारी अजय सिंह ने आरोपित रवि निवासी रोड़ीकुट मोहल्ला से 21 बोतल हरियाणा मार्का शराब, थाना सिविल लाइन के हवलदार कुलदीप सिंह ने आरोपित मोनू ग्रेवाल निवासी सिविल लाइन से 22 बोतल हरियाणा मार्का शराब और थाना सदर के प्रभारी दलजीत सिंह ने आरोपित गगनदीप सिंह निवासी गांव सफेदा से 12 बोतल शराब बरामद की।

    वहीं, थाना सदर नाभा के प्रभारी गुरमीत सिंह ने आरोपित गुरदेव सिंह निवासी गांव ककराला से 10 बोतल शराब जब्त कर उसे काबू किया। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे आरोपितों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा।