पटियाला में पुलिस की कार्रवाई, मारपीट करने के मामले में दो अज्ञात महिलाओं समेत तीन नामजद
पटियाला के त्रिपड़ी थाने में नवीन कुमार समेत दो अज्ञात महिलाओं और एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। जतिन वलैचा ने शिकायत दर्ज कराई कि नवीन कुमार ने उसकी दुकान पर आकर मारपीट की और भागने की कोशिश करने पर अन्य लोगों ने भी उसे पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले के थाना त्रिपड़ी पुलिस ने मारपीट करने के मामले में दो अज्ञात महिलाओं, एक व्यक्ति समेत नवीन कुमार खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जतिन वलैचा निवासी त्रिपड़ी टाऊन ने बताया कि उसकी मेन बाजार त्रिपड़ी में दुकान है, जो बीती दो सितंबर को दोपहर करीब ढ़ाई बजे आरोपित नवीन कुमार उसकी दुकान पर आया और उसके साथ मारपीट करने लग गया।
जब वह भागने लगा तो दो अज्ञात महिलाओं और एक व्यक्ति ने उसे घेर लिया और मारपीट की। उन्होंने बताया कि आरोपित एक कार में सवार होकर आए थे। जिसकी जानकारी पुलिस को सौंप दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले संबंधी आरोपितों खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।