दांत का दर्द आम समस्या, मसूड़ों में आती सूजन
संस, पटियाला दांत का दर्द एक आम समस्या है जिसमें दांतों के आस-पास के मसूड़ों में दर्द उठत
संस, पटियाला
दांत का दर्द एक आम समस्या है जिसमें दांतों के आस-पास के मसूड़ों में दर्द उठता है, मसूड़े सूज जाते हैं जो संभवत: दांतों तथा मसूड़ों में संक्रमण फैलने की वजह से होता है। यह बात सीएमओ. डॉ. नव¨जदर कौर सोढ़ी ने लोगों से कही। मॉडल टाउन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में दांत रोग पर एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में दंत रोग विशेषज डॉ. तर¨वदर ¨सह ने दंत रोग से पीड़ित लोगों के दांतों की जांच की व उन्हें दांतों के रोगों के कारण, बचाव व इलाज संबंधी जानकारी दी। सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. नव¨जदर कौर सोढ़ी ने विभिन्न रोगों व उनके निदान हेतु औषधियों की जानकारी दी। लोगों ने इन चिकित्सकों द्वारा दी गई जानकारी से लाभ उठाया। डॉ. सोढ़ी अगर तीन में कम से कम दो बार सुबह और रात सोने से पहले दांतों को अच्छे से साफ किया जाए तो दांत कई प्रकार की बीमारियों से बचे रहते हैं। दांत एवं मसूड़े में दर्द होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में पहुंचे डॉक्टर से सलाह लें। अक्सर देखने में आया है कि लोग घरेलू उपचार करते हैं। ऐसे में बीमारी बढ़ जाती हैं। कई बार नुकसान ज्यादा हो जाता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के साथ ही दवा लें। इस मौके डॉ. मेजर योगेश, डॉ. मनप्रीत एवं स्टाफ मौजूद रहा।
इन कारणों से हो सकता है दांतों में दर्द
दांतों में छेद होने से या दांत सड़ने की वजह से (दंत क्षय)
दांत के गूदे में सूजन एवं संक्रमण (पलपीटीस)
दांत में फोड़े का होना
दांत के टूटने या उसमें दरार पड़ने की वजह से
मसूड़ों के रोग की वजह से
दांत के जड़ के बाहर दिखने की वजह से
दांतों के बीच या गम रेखा के नीचे खाद्य पदार्थ फंसने की वजह से
दांतों की तंत्रिका में जलन (दांत पीसने या जोर से किटकिटाने की वजह से )
दांतों में चोट लगने के बाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।