Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में नशा तस्करी, महिला सहित छह गिरफ्तार 

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 05:37 PM (IST)

    पटियाला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बनूड़ पुलिस ने हेरोइन, घग्गा पुलिस ने शराब, पातड़ां पुलिस ने भुक्की और सदर पुलिस ने गांजे के साथ आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    पटियाला में नशा तस्करी। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से नशा तस्करी के मामले में एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बनूड़ थाना पुलिस ने बिक्रम सिंह निवासी बेबी माडल स्कूल बनूड़ को फतेहपुर गढ़ी के नजदीक चार ग्राम हेरोइन सहित, घग्गा थाना पुलिस ने गुरमीत कौर निवासी गांव डरौली को शराब की 11 बोतलों सहित पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पातड़ां ताना पुलिस ने करिशन कुमार व उसके साथी सुरजीत राम निवासी तुग्गो पत्ती शुतराणा को भुक्की सहित काबू किया है। एसआई जसपाल सिंह के अनुसार वह शुतराणा बस अड्डे पर तैनात थे, इस दौरान सूचना मिली कि आरोपित बाहरी राज्य से भुगक्की लागकर पंजाब में बेचते हैं।

    यह आरोपित मध्य परदश से भुक्की लाने के बाद जम्मू कटड़ा हाईवे पर पुल के नीचे ग्राहकों के इंतजार में है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों को काबू कर इनके पास से 25 किलो भुक्की बरामद की है। इसके अलावा सदर पटियाला पुलिस ने पांच किलो गांडा सहित दो लोगों को काबू किया है।

    इन आरोपितों की पहचान नितिश कुमार निवासी गांव त्रिवेणीगंज जिला सहारसा बिहार मौजूदा निवासी गांव हरीपुर संगरूर व सुमित कुमार निवासी रामनगर नजदीक ओबावाल फाटक संगरूर के रूप में हुई है। एसआई सुरजीत सिंह के अनुसार पुलिस पार्टी ने गां दलानपुर के पास नाका लगाया था, जहां पर बाइक सवार इन दोनों व्यक्तियों को रोकने के बाद तलाशी ली तो पांच किलो गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।