पटियाला में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त; दो की मौत
पटियाला के पातड़ा गांव में शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि तीन घायल है। पुलिस ने बताया कि पांचो दोस्त शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें एक युवक की हालत गंभीर है जिसे पीजीआई में रेफर किया गया है। गाड़ी के डिवाईडर से टकराने के कारण हादसा हुआ।
जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला के पातड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि तीन युवक घायल हो गए हैं। सफेद रंग की वरना कार में पांचों युवक सवार थे।
हादसा देर रात दो बजे हुआ। गाड़ी में सवार पांचो युवक शादी समारोह से वापस आ रहे थे।
हरियाणा के जाखल के रहनेवाले थे युवक
इस गाड़ी में सवार पांचो युवक हरियाणा के जाखल निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में अंशुल गर्ग 23 साल और अतुल 27 साल की मौत हो गई है। वहीं घायलों की पहचान हिमांशु गोयल 28 साल, हर्ष जैन 28 साल, साहिल 27 साल के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, पांचों युवक दोस्त थे और किसी जानकार की शादी में शामिल होने के लिए पातड़ां आए हुए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात यह लोग कार से वापस जा रहे थे।
कार को साहिल चल रहा था। रात को धुंध अधिक होने की वजह से कार बेकाबू होकर गांव दुगाल स्थित सरकारी स्कूल के नजदीक एक डिवाइडर से टकराकर कई पलटिया खा गई।
इस हादसे के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स के कांस्टेबल अरुण कुमार अनूप कुमार और सुखदीप सिंह मौके पर पहुंचे।
मृतकों के परिजनों के बयान पर हो रही है आगे की कार्रवाई: पुलिस
तीनों पुलिसकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए अन्य तीनों को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भेजा।
यहां पटियाला के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई में रेफर कर दिया है। थाना सदर पातड़ां पुलिस इस मामले में मृतकों के परिजनों के बयानों पर अगली कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले भी हो चुके हैं सड़क हादसे
वहीं एक दूसरे सड़क हादसे में पटियाला में 2 नवंबर यानी शनिवार को एक कार सड़क किनारे छोड़े गए कटे पेड़ से टकरा गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के दोनों एयरबैग खुलने पर भी उसमें सवार युवती की तुरंत मौत हो गई थी।
कार का शीशा टूटकर उसकी गर्दन पर लगा जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। एक निर्दोष युवती की इस मौत के लिए पटियाला के प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है।
सरहिंद रोड को फोरलेन करने के लिए पिछले एक महीने से मार्ग पर पेड़ों की कटाई का काम चल रहा था। काटे गए पेड़ के बड़े-बड़े हिस्से तुरंत उठाए नहीं जा रहे। वे सड़क के किनारे ही छोड़ दिए गए हैं जो रात को दुर्घटनाओं की कारण बन रहे हैं। अंधेरे में यह टक्कर कितनी भीषण और जानलेवा हो सकती है, यह 22 वर्षीय युवती श्वेता निवासी पुराना बिशन नगर पटियाला की भयानक मौत से समझ आ जाना चाहिए।
12 अक्टूबर को सड़क किनारे पड़े कटे हुए पेड़ों के कारण देर से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली के अचानक कट मारने से एक मारुति कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी।
रास्तों पर नहीं है डायवर्जन के बोर्ड
इसके बावजूद सड़क पर न तो समय पर काटे गए पेड़ों को हटाया जा रहा है और न ही यहां डायवर्जन के समय वाहन मालिकों को चेतावनी देने के लिए किसी प्रकार के बोर्ड लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।