Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में शादी के बाद कनाडा जाकर पति को बुलाने से किया इनकार, डिप्रेशन में युवक की मौत

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:18 AM (IST)

    पटियाला के पातड़ां में एक दुखद घटना घटी। शादी के बाद कनाडा गई पत्नी ने पति को बुलाने से मना कर दिया और संपर्क भी तोड़ दिया। डिप्रेशन में आकर 27 वर्षीय मानदविंदर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    पत्नी ने विदेश बुलाने से किया इनकार, डिप्रेशन में पति की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना पातड़ां इलाके में एक युवती शादी के बाद कनाडा जाकर पति को बुलाने से मुकर गई। कॉल भी नजरअंदाज करने लगी। डिप्रेशन के चलते युवती के 27 वर्षीय पति मानदविंदर सिंह निवासी दशमेश नगर पातड़ां की 30 अगस्त को मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के बाद पुलिस ने दो सितंबर को पातड़ां थाना में मृतक की पत्नी कोमलप्रीत कौर, ससुर रघुवीर सिंह व साले हरदीप सिंह निवासी राजेवाल थाना सदर खन्ना लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला मृतक की मां सरबजीत कौर के बयानों पर दर्ज हुआ है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    सरबजीत कौर के अनुसार उसका एक बेटा व एक बेटी थी। बड़ा बेटे की मंगनी साल 2017 में कोमलप्रीत कौर के साथ हुई थी। मंगनी के बाद तकरीबन 48 लाख रुपये खर्च करने के बाद कोमलपीत कौर को कनाडा भेजा था। कनाडा से साल 2019 में कोमलप्रीत कौर लौटी और दिसंबर 2019 में दोनों की शादी कर दी थी।

    शादी के करीब एक महीने में कोमलप्रीत कौर वापस कनाडा चली गई। तकरीबन ढाई महीने तक वह फोन पर मानदविंदर सिंह के साथ बात करती रही। मानदविंदर के पेपर लगाने की बात करते हुए उसने काफी समय निकॉल दिया, लेकिन बाद में मानदविंदर को नजरअंदाज कर उसे ब्लाक लिस्ट में डाल दिया।

    मानदविंदर सिंह ने पत्नी के मायके परिवार से बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला तो पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस के पास जांच के दौरान आरोपितों ने 18 लाख रुपये में समझौता कर लिया, लेकिन पैसा नहीं दिया।

    इस वजह से मानदविंदर सिंह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और बीमार हो गया। 30 अगस्त को उसकी तबीयत खराब होने पर डॉक्टर के पास लेकर गए लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत बताया। इसके बाद पुलिस को शिकायत कर दी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner