जेल में कैदी की मौत, बेटा बोला- पिता को मेडिकल सुविधा नहीं मिली; जानें क्या है मामला
पटियाला सेंट्रल जेल में धोखाधड़ी के आरोप में बंद सुखविंदर सिंह नामक एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के बेटे प्रिंस ने आरोप लगाया कि उनके पिता शुगर से पीड़ित थे और उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिली। उन्होंने जेल प्रशासन और जांच अधिकारी पर लापरवाही और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। धोखाधड़ी के मामले में पटियाला के सेंट्रल जेल में बंद एक अंडर ट्रायल कैदी की शनिवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुखविंदर सिंह निवासी ढ़कोली जिला मोहाली के रूप में हुई है।
मृतक के पुत्र प्रिंस ने बताया कि पिता शूगर की बीमारी से पीड़ित थे। शनिवार सुबह भी उन्हें जेल में बंद पिता का पीसीओ से सुबह करीब सात बजे फोन आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि दर्द हो रहा, लेकिन समय रहते उन्हें मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाई।
इसके बाद शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जेल से उन्हें फोन आया कि पिता की मौत हो गई। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ। शव वारिसों को सौंप दिया है। मृतक के परिवार का कहना है कि सुखविंदर सिंह के खिलाफ मोहाली जिला के थाना ढ़कोली में मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में बंद किया गया था।
पटियाला सेंट्रल जेल में मेडिकल सुविधा समय पर नहीं मिला जिस वजह से उनकी हालत खराब हो गई। प्रिंस ने जांच अधिकारी पर उसके पिता सुखविंदर सिंह को मानसिक तौर पर परेशान करने के आरोप लगाए है।
प्रिंस ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी की तरफ से उसके पिता और परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही थी और इस कारण भी उसके पिता मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपितों खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।