Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patiala News: साइकिल पर घूमने का दावा करने वाले नाभा के विधायक देव मान का यात्रा खर्च तीन लाख

    Patiala News चर्चा का कारण यह है कि साइकिल पर घूमने का दावा करने वाले गुरदेव सिंह को पेट्रोल डीजल और हवाई यात्रा के नाम पर एक साल में तीन लाख रुपये यात्रा भत्ता के रूप में मिले हैं। यह जानकारी आरटीआइ से मिली है।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 14 May 2023 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    साइकिल पर घूमने का दावा करने वाले नाभा के विधायक देव मान का यात्रा खर्च तीन लाख

    जागरण संवाददाता, नाभा (पटियाला): एक रुपये वेतन लेने का वादा करने वाले विधानसभा क्षेत्र नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा का कारण यह है कि साइकिल पर घूमने का दावा करने वाले गुरदेव सिंह को पेट्रोल, डीजल और हवाई यात्रा के नाम पर एक साल में तीन लाख रुपये यात्रा भत्ता के रूप में मिले हैं। यह जानकारी आरटीआइ से मिली है। आरटीआइ के अनुसार, विधायक देव मान वेतन और अन्य भत्तों के मद में 12 मार्च, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक कुल 14,23,013 रुपये ले चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 10,61,693 रुपये वेतन और 3,61,320 रुपये टीए व डीए के हैं। टीए व डीए में तीन लाख रुपये पेट्रोल, डीजल और हवाई यात्रा के शामिल हैं। यह जानकारी नाभा स्थित पुराना तालाब के पास रहने वाले आरटीआइ एक्टीविस्ट हरिंदरपाल सिंह की तरफ से पंजाब विधानसभा चंडीगढ़ को डाली आरटीआइ के जवाब में मिली है। हरिंदरपाल सिंह ने कहा कि देव मान विधानसभा क्षेत्र नाभा से विधायक चुने गए हैं।

    अन्य 116 विधायकों की तरह उनका भी वेतन लेने का पूरा हक

    अन्य 116 विधायकों की तरह उनका भी वेतन लेने का पूरा हक है, लेकिन केवल प्रसिद्धि पाने के लिए एक रुपये वेतन लेने के वादे वाला बयान देना सही नहीं है। उल्लेखनीय है कि मार्च, 2022 में विधानसभा के पहले दिन भगवंत मान सभी विधायकों समेत शपथ लेने चंडीगढ़ पहुंचे थे।

    इसी दौरान नाभा से आप विधायक गुरदेव सिंह मान ने बयान दिया था कि वह बतौर विधायक वेतन का सिर्फ एक रुपया लेंगे। जब उनसे पूछा गया था कि ऐसे खर्च निकालना संभव कैसे हो सकेगा तो उन्होंने कहा था कि वह पहले भी बिना वेतन के काम करते रहे हैं तो आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया था कि उनके पास इतने श्रोत हैं, जिससे वह इसका प्रबंध कर लेंगे।

    क्षेत्रवासियों का हाल जानने साइकिल पर निकले विधायक

    जालंधर लोकसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने साइकिल पर घूमकर नाभा क्षेत्र के लोगों का हाल जाना। विधायक ने जहां आम लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी। वहीं, नगर कौंसिल के दफ्तर समेत विभिन्न दफ्तरों में कामकाज का भी जायजा लिया।

    जनता से मिलकर उनके मुद्दे और शिकायतें भी सुनीं। समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

    समाज सेवी कार्यों के लिए खर्च करता हूं वेतन

    विधायक विधायक देव मान ने कहा कि हर महीने वेतन मेरे खाते में जमा हो रहा है। इसका उपयोग मैं केवल समाज सेवी कार्यों के लिए ही कर रहा हूं। इसका रिकार्ड मैं पांच साल बाद जनता को जरूर दूंगा।