पंजाब पुलिस का कांस्टेबल संदिग्ध हालत में लापता, लावारिस हालत में मिली कार; तलाश में जुटी पुलिस
पटियाला के समाना में एक पुलिस मुलाजिम सतिंदर सिंह घर लौटते समय लापता हो गए। उनकी कार गांव भानरा के पास लावारिस मिली जिसमें खून के छींटे थे। सतिंदर मोहाली में तैनात थे और ड्यूटी पर सतर्क थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सतिंदर सिंह की तलाश जारी है।

संवाद सूत्र, समाना (पटियाला)। पंजाब पुलिस में तैनात एक पुलिस मुलाजिम सतिंदर सिंह के घर लोटते समय लापता होने का मामला सामने आया है। लापता पुलिस मुलाजिम की कार समाना पटियाला रोड़ पर स्थित गांव भानरा के पास लावारिस अवस्था में क्षड़ी पाई गई। जानकारी के मुताबिक सतिंदर सिंह मोहाली में तैनात एसएसपी संदीप कुमार के साथ तैनात था।
गांव भानरा में मौजुद सतिंदर सिंह के मामा प्रताप सिंह ने बताया सतिंदर सिंह करीब 9 वर्ष पहले पुलिस में भती हुआ था और अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहा था और वह शराब का सेवन भी नहीं करता था। प्रताप सिंह ने बताया सतिंदर सिंह आठ दस दिन बाद अपने घर लौटता था और मंगलवार को भी वह अपनी कार में सवार होकर घर लोट रहा था। उसने चलने से पूर्व अपनी पत्नी से बात भी की थी कि वह घर आ रहा है।
सतिंदर सिंह ने अपने मोबाइल की लोकेशन लगा कर अपनी पत्नी को जानकारी दी थी। रात करीब 11 बजे उसकी पत्नी ने सतिंदर सिंह को फोन किया था जिसके बाद सतिंदर सिंह ने बताया कि वह राजपुरा पहुंच गया है। लेकिन रात 12 बजे तक भी घर नहीं पहुंचने पर उसकी पत्नी ने फिर से फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था।
प्रताप सिंह ने बताया सतिंदर की पत्नी को चिंता होने पर उसने परिवार के सदस्यों और उन्हें बताया कि सतिंदर सिंह अभी तक घर लोट कर नहीं आया है। जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य तथा वह पटियाला रोड पर उसकी तलाश करने लगे।
इसी दौरान उसकी कार गांव भानरा के पास लावारिश हालत में खड़ी पाई गई। कार की जांच करने पर कार में खून के छीटों के निशान मौजूद थे और सतिंदर का फोन भी कार में नहीं था। जिससे उन्हें किसी अप्रिय घटना होने की शंका होने लगी।
इस बात की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना की सूचना फोरिंसक टीम को देने पर टीम ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस सबंधी समाना के डीएसपी फतेह सिंह से सपर्क करने पर उन्होने सतिंदर सिंह के लापता होने की पुष्टि की और कहा कि पुलिस सतिंदर सिंह की तलाश करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।