आधा महीना बीता, PRTC कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन; बस स्टैंड बंद करके चक्का जाम की चेतावनी
पटियाला में पीआरटीसी कर्मचारियों को वेतन मिलने में देरी हो रही है क्योंकि सरकार की ओर से मुफ्त बस सेवा की बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है। यूनियन नेता हरकेश विक्की ने बताया कि सरकार पर पीआरटीसी का 600 करोड़ रुपए बकाया है। वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने 17 जून को बस स्टैंड बंद करने और 19 जून 2025 को चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। पीआरटीसी को महिलाओं के लिए मुफ्त बस का सरकार की तरफ बकाया राशि न मिलने का खामियाजा पीआरटीसी कर्मचारी भुगतने को मजबूर हैं। आलम यह है कि मार्च और अ्रपैल महीने का वेतन जहां प्रदर्शन के बाद जारी किया गया, वहीं इस बार भी 15 तारीख हो जाने तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला और कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने की कोई उम्मीद भी नहीं है।
इस संबंधी पंजाब रोडवेज/पनबस/पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन (25/11) के उप प्रधान हरकेश विक्की ने कहा कि विभाग की तरफ से हर महीने वेतन प्रदर्शन के बाद जारी किया जाता है। जिससे इस बार भी 15 तारीख होने के बावजूद वेतन नहीं मिला। जिसके चलते इस मांह भी वेतन मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया 17 जून को यूनियन की तरफ से दो घंटे तक बस स्टैंड बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी मैनेजमेंट की होगी। पीआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि यह केवल एक महीने की बात नहीं बलकि हर महीने प्रदर्शन के बाद ही उन्हें वेतन और पेंशन नसीब होती है।
उधार मांगकर गुजारा चलाने को मजबूर कर्मचारी
हरकेश कुमार विक्की ने बताया कि फ्री सफर की स्कीम के चलते विभाग पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, पर सरकार की ओर से भुगतान नहीं हो रहा। जिससे कर्मचारियों को अपना गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि कर्मचारियों को आवश्यक खर्चों के लिए भी उधार मांगकर गुजारा चलाना पड़ रहा है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक्शन कमेटी ने 18 जून को प्रदर्शन की चेतावनी दी
पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) वर्कर्स एक्शन कमेटी ने फैसला किया है कि आगामी 18 जून को पटियाला में पंजाब सरकार का पुतला फूंका जाएगा और एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
एक्शन कमेटी के नेताओं का कहना है कि कर्मचारियों की कानूनी और जायज मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। हर महीने तनख्वाह और पेंशन में देरी ने करीब 10 हजार परिवारों को आर्थिक संकट में डाल दिया है। इस बार तो मई महीने की तनख्वाह और पेंशन के भुगतान में भी पूरी तरह से अनिश्चितता पैदा हो गई है।
सरकार की तरफ से 600 करोड़ रुपए जारी करने के कारण हो रही देरी
यूनियन नेता हरकेश विक्की ने बताया कि सरकार की तरफ पीआरटीसी का करीब 600 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें से 500 करोड़ रुपए महिलाओं के निशुल्क बस सफर का बकाया है, जबकि 100 करोड़ अन्य कैटेगरी के बकाया हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने बजट में पीआरटीसी के लिए सिरफ 450 करोड़ रुपए ही रखे हैं और इतने कम पैसों में तो कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान भी मुश्किल है।
17 जून को बस स्टैंड बंद, 19 को चक्का जाम की चेतावनी
हरकेश विक्की ने बताया कि कर्मचारी को वेतन न मिलने के कारण रोष स्वरूप 17 जून को पीआरटीसी से संबंधित सभी बस स्टैंड बंद रखे जाएंगे। यदि इसके बावजूद भी मामला हल नहीं होता, तो 19 जून 2025 को पंजाब भर में बसों का चक्का जाम किया जाएगा।
इसके बाद, 24 जून 2025 को राज्य के सभी डिपो के गेटों पर रैलियां की जाएंगी, और 30 जून 2025 को पीआरटीसी के मुख्य कार्यालय, चंडीगढ़ में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अगले चरण में 9, 10 और 11 जुलाई 2025 को पूरे पंजाब में तीन दिन के लिए बसों का पूर्ण चक्का जाम किया जाएगा। इसके साथ ही 10 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।