Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक हरमीत पठानमाजरा की अग्रिम जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, शिकायतकर्ता महिला ने दी ये दलील

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:12 PM (IST)

    पटियाला में दुष्कर्म के आरोपी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टल गई है क्योंकि शिकायतकर्ता ने वकील बदल दिया है। विधायक को भगाने में मदद करने वाले 11 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है क्योंकि पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला। पठानमाजरा अभी भी फरार है और पुलिस को आशंका है कि वह हरियाणा में छिपा हुआ है।

    Hero Image
    विधायक पठानमाजरा मामले में टली सुनवाई। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पटियाला। दुष्कर्म के मामले में नामजद सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की अग्रिम जमानत को लेकर आज सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो पाई। शिकायतकर्ता महिला ने अदालत में पेश होने के बाद अपना वकील बदलने की बात कही और दलील दी है कि केस से जुड़े कुछ सबूत भी पेश किए जाने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद अदालत ने इस मामले में अगली पेशी परसों दस सितंबर को रख दी है। बचाव पक्ष के वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने कहा कि अदालत में पेशी पर पहुंचने के दौरान ही पता चला कि विरोधी पक्ष ने अपना वकील बदल दिया है। अब दस सितंबर को ही दोबारा पेश होंगे।

    विधायक को भगाने वाले आरोपित जेल भेजे

    दुष्कर्म के इस मामले में विधायक को हरियाणा के करनाल के गांव डबरी में पनाह देने व भगाने में मदद करने के आरोप में पटियाला पुलिस ने 11 लोगों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। इन 11 लोगों को भी पुलिस रिमांड खत्म होने पर सोमवार बाद दोपहर अदालत में पेश किया गया लेकिन पुलिस इन चार दिनों के दौरान कोई बरामदगी नहीं कर पाई।

    यहां तक कि फरार चल रहे पठानमाजरा का सुराग भी नहीं लगा पाई, ऐसे में अदालत ने इन सभी 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने कहा कि दस लोगों की जमानत के संबंध में अपील लगाई गई है।

    बता दें कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने विधायक पठानमाजरा को भगाने की साजिश में शामिल होने, पनाह देने और आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिविल लाइन में करीब 35-40 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। अभी तक पुलिस ने मोहित, गुरमीत, लवजिंदर, गौरव, अमृत और साजन समेत 11 लोग पकड़े हैं। इसके अलावा करनाल सदर थाना में भी पटियाला पुलिस ने केस दर्ज करवाया है।

    वहीं पटियाला पुलिस द्वारा काबू करने के बाद बलजिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति को करनाल सदर पुलिस के हवाले किया था, जिसे हरियाणा पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। घटना के बाद से ही विधायक पठानमाजरा लगातार फरार चल रहे हैं।

    पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि वह हरियाणा के किसी धार्मिक स्थान पर छिपे हैं और अब जमानत की सुनवाई टलने के बाद से गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी तेज करेंगी।