विधायक हरमीत पठानमाजरा की अग्रिम जमानत पर सोमवार को होगी सुनवाई, आरोपी का बेटा भी फरार
सनौर से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा जो दुष्कर्म के आरोप में फरार हैं की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी। वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट या जिला अदालत में याचिका दायर करने पर फैसला लेंगे। हरियाणा पुलिस लगातार उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। पुलिस विधायक के बेटे और पीए सहित 16 मददगारों की भी तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे सनौर से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की अग्रिम जमानत को लेकर सोमवार को कार्रवाई होगी। जमानत के लिए जिला अदालत या हाई कोर्ट में प्रक्रिया फालो करने पर वकील रविवार को फैसला लेने के बाद सोमवार इस पर अमल करेंगे।
हरियाणा में पुलिस हिरासत से फरार चल रहे पठानमाजरा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है, लेकिन शनिवार को भी पुलिस खाली हाथ रही। वहीं विधायक को छिपने में मदद कने के अलावा कानून भंग करने के विधायक के आरोपित बेटे जशन व पीए सहित अन्य 16 मददगारों की भी तलाश की जा रही है।
बता दें कि पठानमाजरा के बेटे और पीए सहित 16 लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होते ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कि एक ही एफआइआर दर्ज हुई है, जिसमें अन्य आरोपित नामजद किए हैं।
पठानमाजरा को भगाने, पनाह देने से लेकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में विधायक के बेटे हरजशन सिंह उर्फ जशन, पीए गुरप्रीत सिंह गुरी, आप के जिला यूथ अध्यक्ष अमर सिंह संघेड़ा, अमनदीप ढोट, साजन, धर्मेंद्र, बिट्टू समेत कई अन्य को नामजद करने के बाद अरेस्ट वारंट जारी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।