Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में AAP विधायक पठानमाजरा को भगाने के आरोप में 11 गिरफ्तार, अग्रिम जमानत को लेकर आठ को होगी सुनवाई

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    पटियाला में सनौर के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की अग्रिम जमानत याचिका पर जिला अदालत में सुनवाई हुई। विधायक के वकील ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि दुष्कर्म का मामला झूठा है। विरोधी पक्ष ने जवाब के लिए समय मांगा। अदालत ने सुनवाई सोमवार तक टाली। विधायक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    अग्रिम जमानत को लेकर आठ को होगी सुनवाई (File Photo)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। सनौर हलका के आम आदमी पार्टी के बागी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई।

    विधायक के वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए दलील दी कि यह पूरा मामला राजनीतिक रंजिश से प्रेरित है और इससे पहले भी इसी विषय को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर हो चुकी है, जिसे वहां डिस्पोज ऑफ किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील ने कहा कि विधायक को बेवजह फंसाया जा रहा है और उनके खिलाफ दर्ज दुष्कर्म का मामला झूठा है। वहीं दूसरी ओर विरोधी पक्ष ने अपने तर्क पेश करने के लिए अदालत से समय की मांग की।

    सोमवार तक के लिए टाली सुनवाई

    अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अगली सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है। अब अगली तारीख पर कोर्ट इस पर फैसला लेगी कि विधायक को राहत मिलेगी या गिरफ्तारी का रास्ता साफ होगा।

    गौरतलब है कि विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

    विधायक फरार चल रहे हैं। पुलिस ने पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर विधायक की पत्नी को पुलिस ने शुक्रवार को भी घर में नजरबंद रखा।

    11 आरोपितों से पूछताछ जारी

    उधर पठानमाजरा को हिरासत में भगाने के आरोप में गिरफ्तार 11 आरोपितों से पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों अनुसार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने हरियाणा समेत आसपास के राज्यों में छापेमारी की गई।

    हालांकि अब तक विधायक पठानमाजरा को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिल सकी। बता दें कि वीरवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने विधायक पठानमाजरा को हिरासत में भगाने के मामले में एफआईआर दर्ज करके 11 आरोपितों को कोर्ट में पेश करके चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner