एक नौकरानी ऐसी भी...परिवार को बेहोश किया, बुजुर्ग को बांध दिया; फिर कैश लेकर फरार हुई शातिर महिला
पटियाला के मजीठिया एनक्लेव में एक नौकरानी घर के मालिक और सदस्यों को बेहोश करके सामान और नकदी लेकर फरार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नौकरानी अपने तीन साथियों के साथ दिखाई दे रही है। परिवार को नशीली वस्तु देने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। नाभा रोड पर स्थित मजीठिया एनक्लेव इलाके में एक नौकरानी घर के मालिक और अन्य मेंबरों को बेहोश करने के बाद सामान और कैश लेकर फरार हो गई।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोप लगाया गया है कि नौकरानी ने रात के समय अपने तीन साथियों को बुलाने के बाद घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई, और इन कैमरा को घर में रहने वाले दंपती का बेटा बाहरी इलाके में ऑनलाइन देख रहा था।
उसने तुरंत रिश्तेदारों को फोन किया। वह मौके पर पहुंचे तो शोर सुनने के बाद नौकरानी और उसकी तीनों साथी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घर की एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से बांध दिया था।
थाना सिविल लाइन के प्रभारी के अनुसार शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में घर में घूम रहे तीन व्यक्ति के पास तेजधार हथियार भी दिखाई दिए। अभी तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि परिवार को नशीली वस्तु देने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।