पटियाला जेल में सुधीर सूरी हत्याकांड के आरोपीका खूनी खेल, DSP और दो इंस्पेक्टरों पर किया जानलेवा हमला
पटियाला सेंट्रल जेल में हिंदू नेता सुधीर सूरी के कत्ल के आरोपित संदीप सिंह सन्नी ने डीएसपी और दो इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला किया। हमला दोपहर 12 बजे हुआ जिसकी वजह अधिकारियों के बैरक में बंद किए जाने के बाद फोन इस्तेमाल करने की सूचना जेल अधिकारियों तक पहुंचना बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। सेंट्रल जेल पटियाला में बंद डीएसपी व दो इंस्पेक्टर पर कत्ल के आरोपित ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला बुधवार दोपहर तकरीबन 12 बजे हुआ था और हमला करने वाला हिंदू नेता सुधीर सूरी कत्ल के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद था।
हमले की वजह आरोपित को उक्त अधिकारियों के बैरक में बंद किए जाने के बाद फोन इस्तेमाल किए जाने पर सूचना जेल अधिकारियों तक पहुंचना बताया जा रहा है। हमले के आरोपित संदीप सिंह सन्नी के खिलाफ थाना त्रिपड़ी को शिकायत कर दी है, वहीं जख्मियों को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जख्मियों की पहचान डीएसपी रिटायर्ड गुरबचन सिंह, इंस्पेक्टर सूबा सिंह व इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह के रूप में हुई है और सूबा सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।