पटियाला में गुरुद्वारा साहिब में लगी मोमबत्तियां हटाईं तो पनपा विवाद, वीडियो वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं में रोष
पटियाला के गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब में मोमबत्तियां हटाने को लेकर विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सेवादारों पर मोमबत्तियां बुझाने का आरोप है। गुरुद्वारा प्रबंधन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मोमबत्तियां लगाने के लिए विशेष ट्रे लगाई गई हैं और सेवादारों ने केवल जगह बनाने के लिए भरी हुई ट्रे को खाली किया था।

सोशल मीडिया फोटो
जागरण संवाददाता, पटियाला। यहां गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब श्रद्धालुओं द्वारा गुरुद्वारा साहिब में लगाई मोमबत्तियों को सेवादारों द्वारा उठाकर एक तरफ गिरा दिया। इस मामले की इंटरनेट मीटिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई। हालांकि, गुरुद्वारा प्रबंधक इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते नजर आ रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर डाली गई वीडियो के साथ लिखा गया है कि श्रद्धालुओं द्वारा जब गुरुद्वारा साहिब में आस्था के चलते मोमबत्तियां लगाई गई, तो सेवादारों द्वार मोमबत्तियों को बुझाकर एक दीवार के साथ गिरा दिया गया।
हालांकि, एक परिवार ने सेवादारों के इस कार्य को लेकर आपत्ति जताई तो सेवादारों का कहना था कि मैनेजमेंट द्वारा उनकी ड्यूटी लगाई गई है।
जानकारों का कहना है कि इस मौके उक्त सेवादारों ने यह तर्क दिया कि बंदी छोड़ दिवस कल मंगलवार को है, तो यह मोमबत्तियां आज क्यों लगाई जा रही हैं। इसीलिए इन मोमबत्तियां को हटाया जा रहा है।
हालांकि, दूसरी और गुरुद्वारा साहिब के इंचार्ज हरिंदर सिंह ने कहा कि उनके सेवादारों द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया गया, जिससे श्रृधालुओं की आस्था को ठेस लगी हो।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा मोमबत्तियां लगाने के लिए मैनेजमेंट द्वारा स्पेशल ट्रे लगाई गई है,ताकि श्रृधालु वहां मोमबत्तियां लगा सके। उन्होंने कहा कि ट्रे मोमबत्तियों से भर जाती है, हो सकता है कि गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने उस ट्रे को खाली किया हो, ताकि बाकी श्रद्धालुओं को मोमबत्तियां लगाने के लिए जगह मिल सके। उन्होंने कहा कि जो मोमबत्तियां बुझा रहे हैं, वह कर्मचारी नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।